---विज्ञापन---

WWE

WWE को मिला नया घर, अरबों की डील साइन कर दिया तोहफा, Triple H सहित बड़े स्टार्स हुए गदगद

WWE ने एक और नई बड़ी डील साइन कर ली है. 2026 से खास बदलाव देखने को मिलेगा. इसे लेकर कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स भी काफी उत्साहित हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 7, 2025 09:34
WWE

WWE: ट्रिपल एच के एरा में WWE को अभी तक काफी सफलता मिली है. पिछले कुछ सालों में कई बड़े डील कंपनी कर चुकी है, जिसमें नेटवर्क पार्टनरशिप शामिल है. अगर सबसे बड़ी डील की बात करें तो Netflix है. ज्यादातर इंटरनेशनल दर्शक अब Raw, SmackDown, NXT और प्रीमियम लाइव इवेंट को Netflix पर ही देख पाते हैं. WWE ने अब अमेरिकी फैंस के लिए एक और धमाकेदार डील कर ली है, जिसके बारे में जानकर सभी खुश हो जाएंगे.

WWE ने उठाया बड़ा कदम

WWE ने ESPN के साथ पांच साल की खास डील साइन की है. इसके तहत 2026 से यूएस में सभी प्रीमियम लाइव इवेंट का ESPN घरेलू केंद्र बन जाएगा. कंपनी के बड़े इवेंट WrestleMania, SummerSlam, Survivor Series और Royal Rumble भी इसमें शामिल हैं. आपको बता दें WWE प्रीमियम लाइव इवेंट को ESPN की नई डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सेवा में शामिल किया जाएगा. हालांकि, नेटवर्क अपने लीनियर नेटवर्क पर मुख्य प्रोग्राम का प्रसारण भी करेगा. नए DTC प्लेटफॉर्म की फीस हर महीने 29.99 डॉलर रहेगी. यह भी बताया गया है कि WWE को ESPN अगले पांच साल तक औसतन 325 मिलियन डॉलर हर साल भुगतान करेगा. टोटल आंकड़े की बात करें तो WWE और ESPN के बीच यह डील 1.6 बिलियन डॉलर की है.

---विज्ञापन---

ट्रिपल एच और WWE सुपरस्टार्स ने जताई खुशी

WWE और ESPN के बीच बड़ी डील से ट्रिपल एच भी काफी खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा,”ESPN और WWE का साथ आना बड़ी उपलब्धि है. खेल और मनोरंजन जगत के दो दिग्गज, जो यूएस में हमारे फैंस के लिए बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. यह डील ब्रांड, हमारे स्टार्स और पूरे बिजनेस के लिए एक बड़ा अवसर देती है. आने वाले समय के लिए उत्साहित हूं. 2026 के लिए तैयार हो जाइए”.

WWE के नए अनडिस्प्यूटेड चैंपियन कोडी रोड्स ने ESPN से बात करते हुए कहा,”तथ्य यह है कि अब हम Royal Rumble, Money In The Bank, जिसका आपने उल्लेख किया औ हमारा सबसे बड़ा प्रोग्राम Wrestlemania ESPN प्लेटफॉर्म पर होने जा रहा है. यह एकदम सही मेल है. WWE स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट और ESPN स्पोर्ट्स मीडिया का बादशाह है. इस लिहाज से यह एक एकदम सही डील है”.

WWE दिग्गज जॉन सीना ने भी ESPN के साथ डील को लेकर खुशी जताई. उन्होंने कहा, “गर्व जताना कम होगा. यह ऐतिहासिक डील ESPN फैमिली के एक मुख्य सदस्य के रूप में WWE के लिए एक रोमांचक फ्यूचर का प्रतिनिधित्व करती है. ESPN पर खेल मनोरंजन की दुनिया कैसी दिखती है यह देखने के लिए उत्सुक हूं”.

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns को लेकर बड़ा ऐलान, इस शो में आकर दुश्मनों का बजाएंगे बैंड!

First published on: Aug 07, 2025 09:33 AM

संबंधित खबरें