---विज्ञापन---

WWE

WWE SummerSlam के लिए खतरनाक मुकाबलों का ऐलान, 6 स्टार्स ताबड़तोड़ एक्शन के लिए तैयार

WWE में इस समय SummerSlam 2025 की तैयारियां चल रही हैं. फैंस को बड़े मैच देखने को मिलने वाले हैं. अब दो बड़े अन्य मुकाबलों का ऐलान कंपनी द्वारा कर दिया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Jul 19, 2025 10:05
WWE

WWE: WWE SummerSlam 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. फैंस को 2 और 3 अगस्त को धमाकेदार प्रीमियम लाइव इवेंट देखने को मिलेगा. कंपनी में मौजूदा समय में इसकी तैयारियां चल रही हैं और तेजी से बिल्डअप हो रहा है. WWE द्वारा कुछ मैचों का ऐलान कर दिया गया है. SmackDown के एपिसोड में दो और मुकाबले तय कर दिए गए हैं, जिनकी उम्मीद पहले से की जा रही थी.

WWE यूएस चैंपियनशिप मैच

Night of Champions 2025 में सोलो सिकोआ ने जेकब फाटू को हराकर यूएस चैंपियनशिप हासिल की थी. इन दोनों की राइवलरी अब और ज्यादा खतरनाक हो गई है. सिकोआ ने अपना नया ग्रुप बना लिया है. वहीं फाटू का साथ जिमी उसो दे रहे हैं. SmackDown की शुरुआत में सिकोआ और उनके साथियों का कार एक्सीडेंट हुआ. पुलिस ने फाटू पर संदेह किया और उनसे पूछताछ की. शो में सिकोआ ने रिंग में आकर अपनी बात रखी. पुलिस ने फाटू को निर्दोष पाते हुए छोड़ दिया. फाटू ने आकर सिकोआ और उनके साथियों का बुरा हाल किया. उसो ने भी उनका साथ दिया. फाटू ने टोंगा लोआ और जेसी माटेओ को स्टील चेयर से खूब धोया.

---विज्ञापन---

सिकोआ भागकर एंट्रेंस रैंप पर चले गए थे. एडम पीयर्स ने एंट्री कर कहा कि कार एक्सीडेंट के दोषी खुद सिकोआ हैं. उन्होंने इसके बाद WWE SummerSlam 2025 में सिकोआ और फाटू के बीच स्टील केज मैच का ऐलान कर दिया. इतनी ही नहीं बल्कि पुलिस ने आकर सोलो को गिरफ्तार भी किया. अब इनकी स्टोरीलाइन बहुत ही मजेदार हो गई है.

WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच

पिछले कुछ हफ्तों से WWE में शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस टैग टीम के रूप में साथ काम कर रही हैं. इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. WWE Evolution 2025 में हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच में भी ब्लिस और शार्लेट ने अपना दम दिखाया था. हालांकि, दोनों चैंपियन बनने में नाकाम रही. अब इन्हें एक और मौका मिल गया है. SmackDown में ब्लिस ने कहा कि वह SummerSlam 2025 में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच की मांग एडम पीयर्स से करेंगी. अच्छी बात यह है कि ब्लिस और फ्लेयर को मैच मिल भी गया. ब्लू ब्रांड में फ्लेयर ने रॉक्सन परेज को भी हराया. अब SummerSlam 2025 में ब्लिस और फ्लेयर की जोड़ी चैंपियन बनने में सफल हो पाएगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें:-WWE के 4 फेमस स्टार्स का हुआ भयानक कार एक्सीडेंट, दोषी पूर्व ट्राइबल चीफ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

First published on: Jul 19, 2025 10:05 AM

संबंधित खबरें