---विज्ञापन---

WWE

WWE SummerSlam 2025 में The Rock की होगी वापसी! SmackDown में मिले बड़े संकेत

WWE रिंग में लंबे समय से द रॉक नज़र नहीं आए हैं. फैंस इस बात से उनसे काफी नाराज चल रहे हैं. अब SummerSlam 2025 में उनकी वापसी के संकेत मिल रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Jul 19, 2025 12:03
WWE

WWE: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा. मेन इवेंट में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच SummerSlam 2025 में होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ. कोडी ने इस बार सीना की हालत खराब कर दी और उनके कॉन्ट्रैक्ट पर जबरदस्ती साइन करा लिए. सीना का बुरा हाल देखकर सभी चौंक गए थे. खैर इस बीच WWE ने फाइनल बॉस द रॉक की वापसी के कुछ संकेत दिए.

WWE SmackDown में मिले बड़े संकेत

WWE टीवी पर अंतिम बार Elimination Chamber 2025 में द रॉक नज़र आए थे. वहां पर उनके इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. फैंस तब से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. SmackDown में बड़े संकेत मिलने के बाद अब इस बात की संभावना है कि वह SummerSlam 2025 में वापसी कर दर्शकों को बड़ा तोहफा दे सकते हैं.

---विज्ञापन---

कोडी रोड्स ने SmackDown में द रॉक का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि रॉक से आमना-सामना होने पर भी वह नहीं घबराए. शो के बाद एक फैन ने रोड्स की पोशाक को लेकर कुछ खास बातें बताईं. उनका चश्मा और घड़ी रॉक से मिलता-जुलता था. दरअसल कोडी ने वही चश्मा पहना था जो द रॉक ने नेटफ्लिक्स पर डेब्यू के दौरान पहना था. उस समय रॉक ने कोडी को गले भी लगाया था. इसके अलावा कोडी ने वही घड़ी पहनी हुई थी जो रॉक ने इंस्टाग्राम पर वापसी के दौरान पोस्ट की थी. कोडी और रॉक के बीच पिछले साल से काफी दिक्कतें देखने को मिली हैं. खासतौर पर रॉक ने रोड्स को काफी परेशान किया है.

WWE SummerSlam 2025 में होने वाले मैच में हुआ बदलाव

SummerSlam 2025 में जॉन सीना की टक्कर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स के साथ होगी. SmackDown में सीना ने इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वह न्यूयॉर्क में फिल्म शूट के चलते बिजी हैं और इस वजह से समर की सबसे बड़ी पार्टी का हिस्सा नहीं होंगे. कोडी ने उनके ऊपर इसके बाद अटैक किया. रिंग में रोड्स ने सीना के ऊपर टाइटल से अटैक किया. इतना ही नहीं कोडी ने टेबल पर सीना के ऊपर डाइव लगा दी. इसके बाद रोड्स ने सीना का हाथ पकड़ कर उनके साइन कॉन्ट्रैक्ट पर कर दिए. अंत में कोडी ने कहा कि अब उनके बीच SummerSlam 2025 में स्ट्रीट फाइट मैच होगा.

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के साथ Triple H की नाइंसाफी, मेन इवेंट से बाहर कर दिया झटका!

First published on: Jul 19, 2025 12:03 PM

संबंधित खबरें