WWE: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते जबरदस्त रहा. फैंस को धमाकेदार मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. शो की शुरुआत इस बार बहुत ही गजब के अंदाज में हुई. दरअसल पार्किंग लॉट में पूर्व ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ और उनके साथियों का भीषण कार एक्सीडेंट हो गया. एडम पीयर्स भी वहां पर आए और उन्होंने जांच की बात कही. सिकोआ, टोंगा लोआ, टाला टोंगा और जेसी माटेओ काफी घबराए हुए थे. टोंगा लोआ के सिर से तो खून बह रहा था. हालांकि, शो के बीच में इस एक्सीडेंट को लेकर कई नई चीजें पता चलीं.
Looks like @ScrapDaddyAP has his hands full already… 😳 pic.twitter.com/N2wUT1JMK1
---विज्ञापन---— WWE (@WWE) July 19, 2025
अपनी ही चाल में फंसे सोलो सिकोआ
कार एक्सीडेंट की पुलिस ने जांच की. इन्होंने सबसे पहले जेकब फाटू पर संदेह करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया. फाटू ने मना किया लेकिन पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती चलने के लिए कहा. एडम पीयर्स भी वहां पर थे. शो में सोलो सिकोआ और उनके ग्रुप ने रिंग में एंट्री की. सिकोआ ने कहा कि उनका कार एक्सीडेंट फाटू ने ही किया. इसके बाद बड़ी स्क्रीन पर पुलिस की गाड़ी से फाटू बाहर निकले. पुलिस ने कहा कि वह निर्दोष हैं और अपना काम कर सकते हैं.
जेकब फाटू ने रिंग में आकर सिकोआ के ग्रुप पर अटैक किया. उनका साथ देने के लिए जिमी उसो भी आए. टाला टोंगा इन्हें धराशाई करने वाले थे लेकिन दांव उल्टा पड़ गया. फाटू और उसो ने टाला को कई सुपरकिक मारकर गिरा दिया. फाटू ने अंत में जेसी माटेओ और टोंगा लोआ पर स्टील चेयर से हमला किया. सिकोआ बड़ी मुश्किल से बचकर एंट्रेंस रैंप पर पहुंचे. वहां पर एडम पीयर्स ने एंट्री की. पीयर्स ने बताया कि कार दुर्घटना के पीछे के असली अपराधी सिकोआ हैं. पुलिस ने आकर इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया. बैकस्टेज जब सिकोआ को पुलिस ले जा रही थी तो उन्होंने कोडी रोड्स से भी मदद मांगी. सिकोआ लगातार अपने वकील से बात कराने की बात कह रहे थे. हालांकि, पुलिस ने उनकी एक भी नहीं सुनी और गाड़ी में जबरदस्त डालकर ले गए.
THIS IS CHAOS! 😱
Jacob Fatu wasn't letting Solo Sikoa get away with this.. pic.twitter.com/Sk2pjlZfto
— WWE (@WWE) July 19, 2025
WWE SummerSlam 2025 में होगा बड़ा मैच
SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अप्रैल को होने वाला है. वहां पर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच होने वाला है. WWE ने इसका ऑफिशियल ऐलान कर दिया है. हाल ही में हुए Night of Champions में सिकोआ के खिलाफ फाटू यूएस टाइटल हार गए थे. अब जेकब के पास चैंपियनशिप दोबारा हासिल करने का सुनहरा मौका आ गया है.
Solo Sikoa v Jacob Fatu for the U.S Championship in a Steel Cage Match is officially set for #SummerSlam 2025. pic.twitter.com/kjKuQAvJRe
— Wrestle Ops (@WrestleOps) July 19, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown रिजल्ट्स, 18 July, 2025: John Cena का हाल बेहाल, फेमस स्टार हुआ गिरफ्तार, Jacob Fatu का कहर