---विज्ञापन---

WWE

WWE Clash in Paris 2025 के लिए वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच का ऐलान, 4 खतरनाक रेसलर्स रिंग में बवाल मचाने को तैयार

WWE Clash in Paris 2025 का आयोजन बहुत जल्द होने वाला है. फैंस इसके लिए काफी उत्साहित हैं. कंपनी द्वारा अब एक और बड़े मैच की घोषणा कर दी गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 12, 2025 09:21
WWE

Clash in Paris: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Clash in Paris होगा, जिसका आयोजन 31 अगस्त को होने वाला है. फ्रांस में होने वाले इस शो की तैयारियां जबरदस्त अंदाज में चल रही हैं. कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है. जॉन सीना भी एक्शन में दिखाई देंगे. उनका मुकाबला लोगन पॉल के साथ होगा. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने एक खतरनाक चैंपियनशिप मैच की घोषणा की, जिसके बारे में जानकर आप भी उत्साहित हो जाएंगे.

WWE Raw में एडम पीयर्स का बड़ा बयान

Raw के मेन इवेंट में सीएम पंक और एलए नाइट का मुकाबला ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर से हुआ. शो की शुरुआत में यह मैच तय किया गया था. मुकाबला सही जा रहा था लेकिन अचानक सैथ रॉलिंस ने आकर पंक पर अटैक कर दिया. DQ से पंक और नाइट की जीत हो गई. रॉलिंस ने इसके बाद रीड और ब्रेकर के साथ मिलकर नाइट और पंक पर हमला किया. दोनों फेस स्टार्स को बचाने के लिए जे उसो ने एंट्री की. उन्होंने ब्रेकर और रीड पर चेयर से हमला किया. जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने स्टेज पर एंट्री की. वह काफी गुस्से में थे. उन्होंने रॉलिंस पर मेन इवेंट बर्बाद करने का आरोप लगाकर सजा देने की बात कही. पीयर्स ने कहा कि रॉलिंस Clash in Paris में पंक, नाइट और उसो के खिलाफ फैटल 4 वे मैच में अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे. पीयर्स के इस ऐलान से रॉलिंस बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे.

---विज्ञापन---

फेस स्टार्स की Raw में हालत हुई खराब

एडम पीयर्स के ऐलान के बाद रिंग में सीएम पंक और एलए नाइट के बीच ब्रॉल हुआ. इसमें जे उसो भी शामिल हो गए. इसका फायदा सैथ रॉलिंस और उनके साथियों ने उठाया. ब्रेकर ने आकर पंक को स्पीयर दिया. वहीं रीड ने उसो को सुनामी लगाया. रिंग के बाहर नाइट को ब्रेकर ने तगड़ा स्पीयर दिया. अंत में रिंग के अंदर रॉलिंस ने तीनों फेस स्टार्स को स्टॉम्प लगाकर धराशाई कर दिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Raw रिजल्ट्स, 11 August, 2025: Roman Reigns के भाई का हाल बेहाल, Seth Rollins ने मेन इवेंट में मचाई तबाही

First published on: Aug 12, 2025 09:21 AM

संबंधित खबरें