---विज्ञापन---

WWE

40 साल का रेसलर करेगा WWE में Cody Rhodes की बादशाहत खत्म! दिग्गज ने की भविष्यवाणी

WWE में कोडी रोड्स का अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा है. सवाल ये है कि उनके टाइटल रन का अंत कौन करेगा. अब इसे लेकर बड़ा बयान सामने आया है.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 26, 2025 14:52
WWE में कौन देगा कोडी रोड्स को मात?

Cody Rhodes: WWE SummerSlam 2025 में कोडी रोड्स ने जॉन सीना को हराकर अपने करियर में दूसरी बार अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप जीती. इसके बाद से उनका टाइटल रन बढ़िया चल रहा है. कुछ बड़े मौकों पर वो अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं. खैर अब सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि रोड्स के टाइटल रन का अंत कौन करेगा. रेसलिंग विशेषज्ञ सैम रॉबर्ट्स और दिग्गज ने अब रोड्स के चैंपियनशिप रन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने बताया कि एक फेमस स्टार रोड्स को हराकर टाइटल अपने नाम करेगा.

WWE में कोडी रोड्स के टाइटल रन का अंत कौन करेगा?

WWE में कोडी रोड्स की राइवलरी पिछले कुछ महीनों से 40 साल के ड्रू मैकइंटायर के साथ चल रही है. दोनों के बीच मुकाबले भी हो चुके हैं. मैकइंटायर को अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. कई लोगों का कहना है कि कंपनी ने अब ड्रू को चैंपियन बनाना चाहिए. वो टाइटल डिजर्व करते हैं. ड्रू लंबे समय से चैंपियनशिप के पीछे भी पड़े हुए हैं और उन्होंने शानदार काम किया है.

---विज्ञापन---

बहुत जल्द कोडी और मैकइंटायर के बीच एक और टाइटल मैच होने वाला है. NotSam Wrestling पॉडकास्ट पर सैम रॉबर्ट्स ने कहा कि वो मैकइंटायर को चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं. रॉबर्ट्स ने कहा,”मैं ड्रू मैकइंटायर को टाइटल जीतते हुए देखना चाहता हूं. भले ही उनका टाइटल रन छोटा हो. उनका टाइटल रन लंबे समय तक नहीं चलेगा तो कोई बात नहीं. मौजूदा समय में मैकइंटायर ही हैं, जो कोडी के टाइटल रन का अंत कर सकते हैं”.

ये भी पढ़ें:-रेड आउटफिट, कातिल अदाएं…27 साल की WWE हसीना ने बिखेरा हुस्न का जलवा, देखकर आप भी कहेंगे WOW

---विज्ञापन---

2026 की शुरुआत में होगा बड़ा मैच

9 जनवरी 2026 को होने वाला WWE SmackDown का एपिसोड बर्लिन, जर्मनी में होने वाला है. कंपनी इसे शानदार बनाने के लिए तैयार है. वहां पर कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे. दोनो के बीच Three Stages of Hell मैच होगा. लंबे समय बाद WWE में इस तरह के मैच का आयोजन हो रहा है. देखना होगा कि वहां पर कोडी अपने टाइटल को रिटेन कर पाएंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें:-Roman Reigns सहित WWE के 4 फेमस स्टार्स जो 2026 में नहीं बने विलेन, तो करियर हो सकता है बर्बाद


First published on: Dec 26, 2025 02:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.