WWE: WWE SummerSlam 2025 खत्म हो गया है. तगड़े मुकाबले और सरप्राइज फैंस को देखने को मिले. नाइट-1 में रोमन रेंस भी एक्शन में दिखाई दिए. उन्होंने जे उसो के साथ मिलकर ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर का सामना किया. तगड़े मुकाबले में अंत में रेंस और उसो ने जीत दर्ज की. खैर अब सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि रेंस का अगला कदम क्या होगा. रेसलिंग वर्ल्ड में इसे लेकर काफी चर्चा है. WWE विश्लेषक सैम रॉबर्ट्स ने अब रेंस को लेकर भविष्यवाणी की है.
सैम रॉबर्ट्स ने क्या कहा?
आप सभी जानते हैं कि रोमन रेंस की दुश्मनी सैथ रॉलिंस से भी है. रॉलिंस ने नाइट-1 में वापसी करते हुए सीएम पंक के ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल अपने नाम किया. पिछले महीने हुए Saturday Night’s Main Event में रॉलिंस को इंजरी आ गई थी. इसके बाद से वह WWE टीवी पर नहीं दिखाई दिए थे. ऐसा लगता है कि रॉलिंस की इंजरी ज्यादा गंभीर नहीं है. इस कारण से ही उन्होंने समर की सबसे बड़ी पार्टी में एंट्री की.
NotSam Wrestling पॉडकास्ट पर सैम रॉबर्ट्स ने रोमन रेंस के अगले कदम को लेकर कहा,”मुझे लगता है कि रोमन रेंस अब सैथ रॉलिंस के खिलाफ जाएंगे. यह ही ऑरिजिनल प्लान था. रोमन ने जे उसो के साथ मिलकर ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर को हरा दिया है. रोमन और सैथ के बीच मुकाबला होना तय है. अब सैथ के पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है,तो वह भी दांव पर लगेगी. मुझे लगता है कि रेंस यही टाइटल हासिल करना चाहेंगे”.
WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस को मिली थी हार
WrestleMania 41 में कुछ महीने पहले रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच मैच हुआ था. वहां पर पॉल हेमन ने रेंस और पंक को धोखा देकर रॉलिंस से हाथ मिला लिया था. हेमन की वजह से ही रॉलिंस की जीत हुई. इसके बाद Raw के एपिसोड में रॉलिंस ने ब्रेकर के साथ मिलकर रेंस की हालत खराब की थी. रेंस फिर ब्रेक पर चले गए थे और उन्होंने कुछ हफ्ते पहले Raw में वापसी की थी.
ये भी पढ़ें:-SummerSlam 2025 के बाद निराश John Cena ने WWE से की बड़ी अपील, देखें वीडियो