WWE: रोमन रेंस के लिए WWE SummerSlam 2025 अच्छा रहा. नाइट-1 में उन्होंने जे उसो के साथ मिलकर ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर को हराया. हालांकि, इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में रेंस के लिए चीजें अच्छी नहीं रहीं. सैथ रॉलिंस ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी धज्जियां उड़ा दीं. WrestleMania 41 के बाद रेंस कुछ महीनों के लिए ब्रेक पर चले गए थे. रेंस ने कुछ हफ्ते पहले ही WWE में वापसी की थी. अब उनकी वापसी ज्यादा समय तक शायद नहीं चल पाएगी. रोमन को दोबारा एक्शन में देखने के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
WWE Raw में रोमन रेंस पर हुआ खतरनाक अटैक
WWE Raw में सैथ रॉलिंस और उनके साथियों ने सीएम पंक और एलए नाइट का बुरा हाल किया. रोमन रेंस ने भी एंट्री की. रेंस ने ब्रेकर और रीड पर हमला किया. हालांकि, रॉलिंस के एक स्टॉम्प ने मामला खराब कर दिया. ब्रेकर ने इसके बाद एक स्पीयर रेंस को दिया. रीड ने भी लगातार तीन सुनामी रेंस को दिए. दोनों ने मिलकर अब रेंस को निकट फ्यूचर में फिर से एक्शन से बाहर कर दिया. रेंस का इस बार बुरा हाल हो गया है. अब यह मान लेना सुरक्षित होगा कि रेंस कुछ समय के लिए एक्शन से बाहर रहेंगे.
WWE WrestleMania 41 के बाद भी रोमन रेंस पर हुआ था हमला
WrestleMania 41 में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था. वहां पर पॉल हेमन ने पंक और रॉलिंस से हाथ मिलकर रॉलिंस से हाथ मिलाया. हेमन की वजह से रॉलिंस को जीत भी मिली. इसके बाद Raw के एपिसोड में भी रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर रोमन का बुरा हाल किया था. वहां से फिर लंबे समय तक एक्शन में रेंस नज़र नहीं आए. रेंस के ऊपर एक बार फिर घातक हमला हुआ है. इस बार रीड ने उनके ऊपर सुनामी से कहर ढाया. रेंस शायद अब कुछ महीनों बाद ही वापसी करेंगे. इस बात की पूरी संभावनाएं नज़र आ रही हैं.
ये भी पढ़ें:- WWE से द रिंग जनरल अनिश्चितकाल के लिए बाहर, फैंस का टूटा दिल, SummerSlam 2025 में टूटी थी नाक










