Crown Jewel: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Crown Jewel है, जिसका आयोजन अगले महीने 11 अक्टूबर को होगा. अब इस इवेंट के प्रसारण में ज्यादा समय नहीं बचा है. WWE ने तगड़े मैचों का ऐलान कर दिया है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में एक और बड़े मुकाबले की घोषणा की गई. आपको बता दें पर्थ, ऑस्ट्रेलिय में रिया रिप्ली और इयो स्काई का मुकाबला काबुकी वॉरियर्स की ओस्का और कायरी सेन के साथ होगा. कंपनी ने इस बड़े मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है.
🔥 RHIYO vs. THE KABUKI WARRIORS 🔥@RheaRipley_WWE & @Iyo_SkyWWE team up to take on @WWEAsuka & @KAIRI_official at #WWECrownJewel: Perth! 🇦🇺
🎟️: https://t.co/ksDsHz3p3L pic.twitter.com/lCQYpeH4MU---विज्ञापन---— WWE (@WWE) September 30, 2025
WWE Raw में हुआ बवाल
दरअसल पिछले हफ्ते ओस्का और रिया रिप्ली का मैच हुआ था. रिप्ली के ऊपर ओस्का और कायरी सेन ने हमला कर दिया था. ओस्का ने रिया के मुंह पर मिस्ट भी फेंका. उन्हें बचाने के लिए इयो स्काई आईं. ओस्का और सेन ने इयो के ऊपर अटैक कर हील टर्न ले लिया. Raw की शुरुआत इस हफ्ते रिया ने की. उन्होंने ओस्का और सेन को बाहर बुलाया. हालांकि, इयो ने एंट्री कर ली.
इयो ने कहा कि ओस्का और सेन उनका परिवार हैं. रिया काफी गुस्से में थीं. उनके ऊपर पीछे से आकर ओस्का और सेन ने अटैक कर दिया. रिंग में उन्हें बचाने के लिए इयो गईं. ओस्का ने इयो के मुंह पर मिस्ट फेंक दिया. ओस्का और सेन ने मिलकर दोनों बेबीफेस स्टार्स की हालत खराब की. बैकस्टेज बाद में रिया और इयो की मुलाकात हुई. वहां पर इयो ने बताया कि उन्होंने Crown Jewel में मैच के लिए एडम पीयर्स से बात कर ली है.
🚨 IT'S OFFICIAL:
— WWE (@WWE) September 30, 2025
RHEA RIPLEY & IYO SKY vs. THE KABUKI WARRIORS at Crown Jewel! pic.twitter.com/utL397hPxp
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns ने वापसी कर मचाया तांडव, दुश्मनों को तहस-नहस करते हुए भाइयों को दिलाई जीत
WWE Crown Jewel 2025 में होंगे तगड़े मुकाबले
Crown Jewel 2025 में बड़े मुकाबले होने वाले हैं. जॉन सीना भी एक्शन में दिखाई देंगे. उनका मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ तय किया गया है. सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के बीच भी क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. स्टेफनी वकेर और टिफनी स्ट्रेटन की टक्कर भी होने वाली हैं. WWE द्वारा आगे आने वाले वीकली एपिसोड में कुछ अन्य मैचों का ऐलान किया जा सकता है.
Officially updated card for ‘CROWN JEWEL’ 2025:
— Wrestle Ops (@WrestleOps) September 30, 2025
• John Cena vs. AJ Styles
• Cody Rhodes vs. Seth Rollins (Crown Jewel Title)
• Tiffany Stratton vs. Stephanie Vaquer (Crown Jewel Title)
• Rhea Ripley and IYO SKY vs. Asuka and Kairi Sane pic.twitter.com/Pt4n6EJqb4