---विज्ञापन---

WWE

WWE Crown Jewel 2025 के लिए खतरनाक मुकाबले का ऐलान, 4 स्टार्स रिंग में बवाल मचाने को हुए तैयार

WWE Crown Jewel 2025 में तगड़े मुकाबले इस बार होने वाले हैं. कंपनी ने Raw के एपिसोड में एक बड़े टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया है. जानिए किन स्टार्स की होगी टक्कर.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Sep 30, 2025 09:22
WWE

Crown Jewel: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Crown Jewel है, जिसका आयोजन अगले महीने 11 अक्टूबर को होगा. अब इस इवेंट के प्रसारण में ज्यादा समय नहीं बचा है. WWE ने तगड़े मैचों का ऐलान कर दिया है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में एक और बड़े मुकाबले की घोषणा की गई. आपको बता दें पर्थ, ऑस्ट्रेलिय में रिया रिप्ली और इयो स्काई का मुकाबला काबुकी वॉरियर्स की ओस्का और कायरी सेन के साथ होगा. कंपनी ने इस बड़े मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है.

WWE Raw में हुआ बवाल

दरअसल पिछले हफ्ते ओस्का और रिया रिप्ली का मैच हुआ था. रिप्ली के ऊपर ओस्का और कायरी सेन ने हमला कर दिया था. ओस्का ने रिया के मुंह पर मिस्ट भी फेंका. उन्हें बचाने के लिए इयो स्काई आईं. ओस्का और सेन ने इयो के ऊपर अटैक कर हील टर्न ले लिया. Raw की शुरुआत इस हफ्ते रिया ने की. उन्होंने ओस्का और सेन को बाहर बुलाया. हालांकि, इयो ने एंट्री कर ली.

इयो ने कहा कि ओस्का और सेन उनका परिवार हैं. रिया काफी गुस्से में थीं. उनके ऊपर पीछे से आकर ओस्का और सेन ने अटैक कर दिया. रिंग में उन्हें बचाने के लिए इयो गईं. ओस्का ने इयो के मुंह पर मिस्ट फेंक दिया. ओस्का और सेन ने मिलकर दोनों बेबीफेस स्टार्स की हालत खराब की. बैकस्टेज बाद में रिया और इयो की मुलाकात हुई. वहां पर इयो ने बताया कि उन्होंने Crown Jewel में मैच के लिए एडम पीयर्स से बात कर ली है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns ने वापसी कर मचाया तांडव, दुश्मनों को तहस-नहस करते हुए भाइयों को दिलाई जीत

WWE Crown Jewel 2025 में होंगे तगड़े मुकाबले

Crown Jewel 2025 में बड़े मुकाबले होने वाले हैं. जॉन सीना भी एक्शन में दिखाई देंगे. उनका मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ तय किया गया है. सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के बीच भी क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. स्टेफनी वकेर और टिफनी स्ट्रेटन की टक्कर भी होने वाली हैं. WWE द्वारा आगे आने वाले वीकली एपिसोड में कुछ अन्य मैचों का ऐलान किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-WWE Raw रिजल्ट्स, 29 सितंबर, 2025: Roman Reigns ने वापसी कर मचाई तबाही, John Cena को दिग्गज ने दी धमकी, मेन इवेंट में घमासान

First published on: Sep 30, 2025 09:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.