WWE: WWE SummerSlam 2025 के बाद Raw का पहला एपिसोड शानदार रहा. फैंस को तगड़े मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले. विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बैकी लिंच ने भी एंट्री की. लिंच ने लायरा वैल्किरिया का मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि अब उन्हें अगले विरोधी पर ध्यान देना चाहिए. निकी बैला ने बैकी का सामना किया. दोनों के बीच काफी बहस हुई. बैला को उस समय शर्मिंदगी उठानी पड़ी जब बैकी ने दिग्गज जॉन सीना का जिक्र किया. फैंस भी इस दौरान काफी उत्साहित हो गए थे.
बैकी लिंच ने उड़ाया निकी बैला का मजाक
आप जानते हैं कि कुछ साल पहले निकी बैला और जॉन सीना रिलेशन में थे. दोनों काफी चर्चा में रहे. इनका रिश्ता इतना मजबूत था कि उन्होंने सगाई भी कर ली. हालांकि, इसके बाद चीजें कुछ सही नहीं रहीं और दोनों अलग हो गए. दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. इसके बावजूद सीना का नाम अब भी निकी के खिलाफ प्रयोग किया जाता है.
निकी बैला ने बैकी लिंच के पति सैथ रॉलिंस के नाम का जिक्र किया और यह गलती उनके ऊपर भारी पड़ गई. लिंच ने भी इसका करारा जवाब दिया. लिंच ने कहा कि कैसे वह और रॉलिंस अब WWE के सबसे बड़े पावर हैं, जो कि बैला और सीना हुआ करते थे. लिंच के इस तंज को फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. लिंच ने यह भी कहा कि बैला अब सीना को नहीं देख सकतीं. इसके बाद तो निकी का मुंह शर्म से लाल हो गया.
speechless rn holy shhhhhhhh….. 😲😳 pic.twitter.com/UiVvMh8bvs
---विज्ञापन---— WWE (@WWE) August 5, 2025
बैकी लिंच और निकी बैला के बीच हो सकता है मुकाबला
बैकी लिंच की बातों को सुनकर निकी बैला इतने गुस्से में थी कि उन्होंने चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश कर दी. लिंच ने इसे स्वीकार ना करते हुए उन्हें चीप शॉट मारा और वहां से चली गईं. कंपनी ने अब इन दोनों के बीच मैच के संकेत दे दिए हैं. आगामी 31 अगस्त को Clash in Paris प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होगा. वहां पर दोनों के बीच विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हो सकता है.
Mic drop and a sucker punch! 🤛 pic.twitter.com/z7fT35DMnW
— WWE (@WWE) August 5, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट, 4 August, 2025: Roman Reigns पर सुनामी का कहर, मेन इवेंट में मची तबाही, CM Punk की हालत खराब