WWE: जॉन सीना के लिए WWE SummerSlam 2025 ज्यादा खास नहीं रहा. कोडी रोड्स के खिलाफ उन्हें अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप गंवानी पड़ी. कोडी ने उनके 105 दिनों के टाइटल रन का अंत किया. पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में सीना ने फेस टर्न लिया था. कोडी के खिलाफ मैच में भी सीना ने फेस के रूप में काम किया. उन्होंने कोडी को खुद टाइटल सौंपा और उनका हाथ ऊपर उठाकर सम्मान दिखाया. मजेदार चीज यह है कि ब्रॉक लैसनर ने अचानक 2 साल बाद वापसी की और सीना को एफ-5 लगा दिया. सभी के दिमाग में अब एक ही सवाल है कि सीना अगली बार कब टीवी पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. WWE ने खुद इसका खुलासा कर दिया है.
WWE टीवी पर कब आएंगे जॉन सीना?
कई लोगों को इस बात की उम्मीद था कि SummerSlam 2025 के बाद Raw के पहले एपिसोड में सीना आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कंपनी ने सीना के बारे में अपडेट देकर फैंस को जरूर खुश किया. माइकल कोल ने WWE Raw में ऐलान किया कि सीना आगामी 8 अगस्त को मॉन्ट्रियल के बेल सेंटर में होने वाले SmackDown के एपिसोड में मौजूद रहेंगे. सीना आएंगे तो फिर बवाल मचना तय है. अब कई लोगों यह भी कहना है कि ब्रॉक लैसनर भी ब्लू ब्रांड में आ सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर फैंस का रोमांच दोगुना हो जाएगा. WWE द्वारा इनके बीच आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच भी बुक किया जा सकता है.
MONTREAL! 🇨🇦@JohnCena will be LIVE on #SmackDown this Friday!
— WWE (@WWE) August 5, 2025
🎟️ https://t.co/75p0pTAFHw pic.twitter.com/AunAPNOXLo
जॉन सीना ने कब लिया था हील टर्न?
जॉन सीना ने पिछले साल ऐलान कर दिया था कि साल 2025 उनका अंतिम होगा. इस साल की शुरुआत में हुए Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में सबसे पहले सीना ने एंट्री की थी. इसके बाद उन्होंने रॉयल रंबल मैच में भी हिस्सा लिया था. सीना ने Elimination Chamber 2025 में हुए चैंबर मैच में जीत हासिल की थी. सीना ने मुकाबले के बाद सभी को चौंका दिया था. उन्होंने द रॉक के इशारे पर कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया. रेसलमेनिया 41 में सीना ने कोडी को हराकर अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की थी.
ये भी पढ़ें:-Raw में हुए घातक हमले के बाद WWE से बाहर हुए Roman Reigns! फैंस को करना पड़ सकता है लंबा इंतजार