TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

19000 WWE फैंस के सामने John Cena को रिटायरमेंट मैच में मिली हार, 23 साल के शानदार करियर को कहा अलविदा

WWE Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना का गुंथर के खिलाफ आखिरी मैच हुआ. दोनों स्टार्स ने तगड़ा एक्शन दिखाया. अंत में सीना को करारी हार का सामना करना पड़ा. जानिए मुकाबले में क्या-क्या हुआ.

जॉन सीना को आखिरी मैच में मिली हार

John Cena Final Match: WWE Saturday Night’s Main Event के मेन इवेंट में जॉन सीना और गुंथर के बीच सिंगल्स मैच हुआ. ये सीना के करियर का आखिरी मैच था. फैंस ने एरीना में सीना का जोरदार अंदाज में स्वागत किया. दोनों स्टार्स ने सभी को बेहतरीन मैच दिया. मैच जीतने के लिए सीना और गुंथर ने सारी हदें पार कीं. अंत में गुंथर के स्लीपर होल्ड लॉक से सीना नहीं बच पाए. उन्हें टैपआउट करना पड़ा. सीना को 19000 से ज्यादा फैंस के बीच अंतिम मैच में हार का सामना करना पड़ा. आपको बता दें, सीना ने WWE में 21 साल बाद टैपआउट किया है.

WWE Saturday Night’s Main Event में हुआ धमाकेदार मुकाबला

जॉन सीना और गुंथर के बीच मैच की शुरुआत शानदार रही. गुंथर का दबदबा देखने को मिला. सीना ने कुछ देर बाद वापसी करते हुए तगड़ा स्लैम लगाया. सीना ने फाइव नकल सफल गुंथर को लगाया लेकिन सफलता नहीं मिली. द रिंग जनरल ने सुप्लेक्स और क्लोथलाइन से सीना को धराशाई कर दिया. सीना ने गुंथर को एसटीएफ सबमिशन भी लगाया. द रिंग जनरल ने खुद को बड़ी मुश्किल से बचाया.

---विज्ञापन---

गुंथर ने खतरनाक पावरबॉम्ब और क्लोथलाइन सीना को लगाया. गुंथर ने सीना को खूब पीटा और उनकी हालत खराब की. गुंथर ने सीना को छह लगातार लैरिएंट मूव लगाए. सीना ने अचानक गुंथर को एए मूव लगाकर कवर किया लेकिन सफल नहीं हुए. गुंथर ने सीना को स्लीपर होल्ड लॉक में फंसाया. सीना ने भी गुंथर को स्लीपर होल्ड लॉक सबमिशन लगा दिया. बड़ी मुश्किल से गुंथर ने रोप पर पांव रखकर खुद को बचाया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WWE Saturday Night’s Main Event में Cody Rhodes का मैच हुआ रद्द, 40 साल के रेसलर ने मचाया बवाल

गुंथर ने जॉन सीना को टैपआउट करने पर किया मजबूर

गुंथर और सीना ने स्टार्स ने रिंग के बाहर भी एक्शन दिखाया. सीना ने स्टील स्टेप्स से गुंथर को अनाउंस टेबल पर एए लगाया. इसके बाद रिंग में एक लेगड्राप भी लगाया. गुंथर ने रिंग के अंदर सीना को किक और पावरबॉम्ब लगाकर कवर किया. सीना ने टॉप रोप से गुंथर को एए लगाया. इसके बावजूद गुंथर ने हार नहीं मानी. दोनों स्टार्स हार मानने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे. गुंथर ने सीना को लगातार स्लीपर होल्ड में डालकर चित करने की कोशिश की. सीना ने एए भी लगाया लेकिन गुंथर ने फिर उन्हें स्लीपर होल्ड में डाल दिया. गुंथर ने सीना की गर्दन पर भी हमला किया. अंत में सीना को टैपआउट करना पड़ा. इस तरह उनकी अंतिम मैच में हार हुई.

ये भी पढ़ें:-WWE Saturday Night’s Main Event Results, 13 दिसंबर, 2025: रिटायरमेंट मैच में John Cena की हार, Cody Rhodes के मैच में तबाही


Topics:

---विज्ञापन---