---विज्ञापन---

WWE

SummerSlam 2025 के बाद निराश John Cena ने WWE से की बड़ी अपील, देखें वीडियो

WWE SummerSlam 2025 का सफल समापन हो गया है. जॉन सीना को हार का सामना करना पड़ा. शो-ऑफ एयर होने के बाद अब उनका एक खास वीडियो सामने आया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 4, 2025 09:54
WWE

WWE: WWE SummerSlam 2025 नाइट-2 में खूब मजा आया. छह मुकाबले देखने को मिले. मेन इवेंट जबरदस्त रहा. कोडी रोड्स ने जॉन सीना को हराकर एक बार फिर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है. ब्रॉक लैसनर ने वापसी की और सीना को एफ-5 लगाया. टाइटल हारने के बाद सीना काफी निराश नज़र आए. खैर अब शो ऑफ-एयर होने के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह काफी इमोशनल दिख रहे हैं. उन्होंने WWE से भी खास अपील की.

जॉन सीना ने WWE से क्या कहा?

कोडी रोड्स और जॉन सीना ने फैंस को अच्छा मैच दिया. स्ट्रीट फाइट मैच में दोनों ने कुछ हथियारों का प्रयोग भी किया. स्टील स्टेप्स, चेयर्स और लैडर्स से दोनों ने बवाल मचाया. कोडी ने तो सीना के ऊपर टर्नबकल से भी खूब हमला किया. एक तरह से कहा जाए तो रिंग में क्रॉस रोड्स और AA फिनिशिंग मूव की बाढ़ आ गई थी. अंत में कोडी ने क्रॉस रोड्स के जरिए ही सीना को हराया.

---विज्ञापन---

SummerSlam 2025 ऑफ-एयर होने के बाद जॉन सीना का म्यूजिक बजा तो वह बैकस्टेज जाते हुए दिखे. सीना ने WWE से म्यूजिक बंद करने की अपील की क्योंकि वह आखिरी बार फैंस की आवाज सुनना चाहते थे. सीना ने सीधे कैमरे में देखर कंपनी से म्यूजिक बंद करने के लिए कहा. फैंस ने जोरदार अंदाज में सीना को चीयर किया, जिसका आनंद उन्होंने उठाया.

WWE Clash in Paris में हो सकता है बड़ा मैच

Clash in Paris प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 31 अगस्त, 2025 को होने वाला है. वहां पर भी बड़े मैच होंगे. ब्रॉक लैसनर ने सीना को एफ-5 लगा दिया है. इसका मतलब है कि अब दोनों के बीच राइवलरी देखने को मिलेगी. Clash in Paris में ब्रॉक और सीना के बीच एक अंतिम मुकाबला हो सकता है. आप सभी को पता है कि दोनों का इतिहास तगड़ा रहा है. इनकी दुश्मनी को आज भी याद किया जाता है. आने वाले कुछ हफ्तों में WWE द्वारा दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-Triple H ने WWE में Brock Lesnar की वापसी कराने वाले शख्स के नाम का किया खुलासा

First published on: Aug 04, 2025 09:54 AM

संबंधित खबरें