Jacob Fatu: पिछले साल जून में WWE रिंग में जेकब फाटू ने डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने हील के रूप में जबरदस्त काम किया. सोलो सिकोआ की नई ब्लडलाइन के साथ वह जुड़े. बहुत कम समय में अपनी ताकत और खूंखार शरीर से वह लोकप्रिय हो गए. कुछ महीने पहले फाटू ने फेस टर्न लिया. उनकी राइवलरी सोलो सिकोआ और उनकी MFT से चल रही है. खैर WWE का इस समय यूरोप दौरा चल रहा है. वहां पर हुए एक लाइव इवेंट में रिंग में फाटू डांस करते हुए नज़र आए. उनकी वीडियो को खुद WWE ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
जेकब फाटू का नया अंदाज
WWE ने लीड्स में शानदार लाइव इवेंट का आयोजन किया. वहां पर रोमन रेंस के भाइयों (जिमी उसो और जे उसो) ने जेकब फाटू के साथ मिलकर सोलो सिकोआ की MFT का सामना किया. यह मुकाबला बहुती ही तगड़ा रहा था. सभी स्टार्स ने अपने एक्शन से दिल जीता. अंत में द उसोज़ और फाटू ने जीत दर्ज की. इसके बाद तीनों रेसलर्स ने रिंग में जीत का धमाकेदार अंदाज में जश्न मनाया.
आप सभी जानते हैं कि मेन इवेंट जे उसो का एंट्रेंस सॉन्ग काफी प्रसिद्ध हो गया है. हर कोई इसे ऑन होते ही नाचना शुरू कर देता है. लीड्स में फाटू भी अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाए. उन्होंने भी जे के म्यूजिक का आनंद लिया और जोरदार ठुमके लगाए. फाटू का खास अंदाज देखकर फैंस ने भी खूब सीटियां बजाईं. कंपनी ने भी फाटू के वीडियो को बहुत जल्द सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब यह वीडियो बहुत वायरल भी हो रहा है.
View this post on Instagram---विज्ञापन---
WWE Clash in Paris 2025 में नहीं होगा जेकब फाटू का मैच
Clash in Paris 2025 का आयोजन 31 अगस्त को फ्रांस में होने वाला है. कंपनी ने शो के लिए पांच मैच बुक किए हैं. जेकब फाटू एक्शन में नहीं दिखाई देंगे. पिछले कुछ हफ्तों से वह WWE टीवी पर दिखाई भी नहीं दिए हैं. वैसे फाटू की मौजूदा समय में बुकिंग भी सही नहीं चल रही है. सोलो सिकोआ के खिलाफ दो बार उन्हें यूएस चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा है. फाटू की बुकिंग पर अगर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो फिर उन्हें नुकसान पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें:-Goldberg बेकार हैं और उन्हें कोई देखना नहीं चाहता…पूर्व WWE चैंपियन ने की बेशर्मी की हदें पार