TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

584 दिन बाद पूर्व WWE स्टार की AEW में बादशाहत खत्म, 31 साल के रेसलर ने डबल चैंपियन बनकर रचा इतिहास

पूर्व WWE स्टार मर्सिडीज मोने की AEW में टीबीएल चैंपियन के रूप में बादशाहत खत्म हो गई है. उन्हें इस बार एक फेमस रेसलर ने बड़ा झटका दिया है. उनके लंबे टाइटल रन का अंत होने के बाद फैंस भी थोड़ा निराश दिखाई दिए.

पूर्व WWE स्टार को लगा झटका

Former WWE Star: पूर्व WWE स्टार साशा बैंक्स को आप सभी जानते होंगे. 2024 की शुरुआत से वो AEW में मर्सिडीज मोने नाम से काम कर रही हैं. टोनी खान के प्रमोशन ने उन्हें तगड़ा पुश दिया. वो तुरंत ही टीबीएस चैंपियन बन गई थीं. पिछले 584 दिनों से उन्हें कोई हरा नहीं पाया था. अब उनकी बादशाहत लंबे समय बाद खत्म हो गई है. इस बार मोने को तगड़ा झटका लगा है. वैसे मोने AEW की सबसे प्रभावशाली चैंपियंस में से एक रही हैं.

मर्सिडीज मोने की बादशाहत किसने की खत्म?

मर्सिडीज मोने ने पिछले एक साल में कई टाइटल अपने नाम किए. वह सबसे लंबे समय तक राज करने वाली टीबीएस चैंपियन बनीं. वैसे पिछले कुछ हफ्ते मोने के लिए सही नहीं रहे हैं. उन्हें अपनी कुछ चैंपियनशिप गंवानी पड़ी हैं. ब्रिटिश विमेंस चैंपियनशिप सबसे पहले उन्होंने गंवाई. मोने की राइवलरी नाइटिंगेल के साथ चल रही थी. Dynamite: New Year’s Smash में मैच के लिए मोने ने ही नाइटिंगेल को चुनौती पेश की थी.

---विज्ञापन---

मोने और नाइटिंगेल के बीच मुकाबला काफी तगड़ा रहा. शुरुआत में मोने ने अपना दबदबा बनाया. उन्होंने रिंग के बाहर भी नाइटिंगेल पर हमला किया. मोने ने नाइटिंगेल के घुटने में मारने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. उल्टा पूर्व WWE स्टार बैरिकेड में जाकर टकरा गईं. दोनों स्टार्स के तगड़े मूव्स को देखकर फैंस भी खुश हो गए थे. मैच के अंत में मोने ने जैकनाइफ पिन करने का प्रयास किया. नाइटिंगेल ने इस बार चतुराई से काम किया. उन्होंने मोने को गट रेंच पावरबॉम्ब लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली. नाइटिंगेल अब डबल चैंपियन भी बन गई हैं. AEW ने इस बार उन्हें तगड़ा पुश दिया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में वापसी की अफवाहों के बीच Chris Jericho ने अपने स्लिम अवतार से चौंकाया, 55 की उम्र में दिग्गज का धमाकेदार ट्रांसफॉर्मेशन

मर्सिडीज मोने ने कब जीती थी टीबीएस चैंपियनशिप?

मर्सिडीज मोने को 2024 में ही बड़ी सफलता मिल गई थी. 26 मई 2024 को उन्होंने Double or Nothing इवेंट में टीबीएस चैंपियनशिप अपने नाम का थी. ये उनका पहला रन था. 584 दिनों तक उन्हें कोई नहीं हरा पाया. अपने इस ऐतिहासिक टाइटल रन के दौरान मोने ने कई बड़े स्टार्स को मात दी. कंपनी ने लगातार उनके ऊपर भरोसा जताया. अब जाकर उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. देखना होगा कि इस बड़ी हार के बाद मोने का अगला कदम क्या होगा.

ये भी पढ़ें:-7 साल के रिलेशनशिप के बाद WWE की मौजूदा चैंपियन ने रचाई शादी, जश्न में शामिल हुए रेसलिंग के अन्य साथी


Topics:

---विज्ञापन---