---विज्ञापन---

WWE

41 साल के पूर्व WWE स्टार की गोली मारकर हत्या, 18 साल से रेसलिंग की दुनिया में जमाई थी धाक

WWE फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. पूर्व स्टार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आइए आपको उनके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Updated: Jul 12, 2025 12:42
WWE

WWE: WWE में इस समय Saturday Night’s Main Event और Evolution की तैयारियां चल रही हैं. इस बीच एक बुरी खबर फैंस के लिए सामने आ रही है. Dog Pound Wrestling और NWA Texas की अपडेट के अनुसार पूर्व WWE स्टार नकल्स मैडसेन (केविन निकेल) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. रेसलिंग वर्ल्ड में इसे लेकर काफी हलचल पैदा हो गई है. अचानक आई इस न्यूज ने सभी को हिलाकर रख दिया है.

नकल्स मैडसेन ने WWE में किया था बढ़िया काम

41 साल के नकल्स मैडसेन ने 2012 और 2013 में WWE NXT में काम किया था. कुछ बड़े रेसलर्स के साथ उनके शानदार मैच भी हुए. पिछले कुछ सालों में उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में कार्य कर धाक जमाई. फैंस द्वारा हमेशा उनके टैलेंट की तारीफ की गई. WWE में ज्यादा समय तक वह नहीं टिक पाए. अगर वह कंपनी में रहते तो फिर उनका मौजूदा समय में बड़ा नाम होता. बावजूद इसके उन्होंने 18 साल के रेसलिंग करियर में काफी कामयाबी हासिल की.

---विज्ञापन---

नकल्स मैडसेन को लेकर आई बुरी खबर

Benton County Sheriff ने खुलासा किया कि केविन निकेल को रोजर्स, अर्कांसस में गोली मार दी गई थी. बताया गया है कि जब घटनास्थल पर अधिकारी पहुंचे तो उनके पेट से काफी खून बह रहा था. बाद में हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई. Dog Pound Wrestling, TSW और NWA Texas ने निकेल के निधन पर बयान जारी करते हुए कहा,”NWA Texas को निकेल की मौत की खबर सुनकर गहरा दुख पहुंचा है. प्रोफेशनल रेसलिंग में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे”. निकेल की मौत को लेकर ज्यादा अपडेट अभी तक सामने नहीं आया है. इस बात का खुलासा भी नहीं हुआ है कि किसने उन्हें गोली मारी. कहा गया है कि पुलिस जांच में जुटी है और बहुत जल्द निकेल के निधन को लेकर अन्य जानकारियां दी जाएंगी.

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by DoggPoundChampionshipWrestling (@dpchampionshipwrestling)

ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown रिजल्ट्स, 11 July, 2025: कंपनी को मिले नए चैंपियन, सुनामी का कहर, क्लेमोर से ढेर हुए Randy Orton

 

 

First published on: Jul 12, 2025 11:56 AM

संबंधित खबरें