Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा…टीम इंडिया का यह स्टार ऑलराउंडर इस वक्त चर्चा में है. वजह है एजबेस्टन के मैदान पर उनके द्वारा खेलेगी गई 89 रनों की ऐतिहासिक पारी. इस पारी के दम पर जडेजा ने ना सिर्फ टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा, बल्कि अपने करियर में एक बड़ा कमाल कर दिखाया. इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 89 रन बनाने वाले जडेजा ने WTC के इतिहास में वो कर दिखाया है, जो उनसे पहले कोई भी नहीं कर सका. उनके इस कमाल से विश्व क्रिकेट में खलबली मच गई है.
रवींद्र जडेजा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 2 हजार रन और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. वो पहले ही 100 विकेट पूरे कर चुके थे और एजबेस्टन में उन्होंने 2 हजार रनों का आंकड़ा छुआ. बता दें कि WTC का यह चौथा चक्र है. पहला सीजन साल 2019 में शुरू हुआ था. तीन चक्र पूरे हो चुके हैं.
End of a magnificent 89-run knock 👏
End of a fine 203-run partnership 🤝
---विज्ञापन---Well played, Ravindra Jadeja 🙌
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#TeamIndia | #ENGvIND | @imjadeja pic.twitter.com/aRxWl5nnGj
— BCCI (@BCCI) July 3, 2025
शुभमन गिल के साथ जोड़े 203 रन
WTC के इतिहास में रवींद्र जडेजा 41 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिनमें उनके नाम 2010 रन हैं. इस दौरान जडेजा ने 3 शतक और 13 फिफ्टी जमाई हैं. एजबेस्टन के मैदान पर जडेजा ने 137 बॉल खेलकर 89 रन जोड़े, जिसमें 1 छक्का और 10 चौके शामिल थे. जडेजा ने कप्तान शुभमन गिल के साथ 203 रनों की साझेदारी की है.
TAKE A BOW, RAVINDRA JADEJA. 👏
– 89 (137) at Edgbaston. There was a noise around his place, Sir Jadeja answered in his style. A rollicking knock by Jaddu. 🇮🇳 pic.twitter.com/q0DFZzxP4r
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 3, 2025
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया दूसरे दिन लंच तक 6 विकेट खोकर 419 रन बना चुकी है. 110 ओवर डाले गए हैं. कप्तान शुभमन गिल 288 गेंदों पर 168 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके बल्ले से 18 चौके और 1 छक्का निकला है. उनका साथ देने के लिए वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर आए हैं. इससे पहले ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 87 रनों की बढ़िया पारी खेली थी. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 2 विकेट निकाले. बाकी जो रूट को छोड़कर बाकी सभी बॉलर्स को 1-1 विकेट मिला है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: एजबेस्टन में जडेजा-गिल का बड़ा कमाल, ‘डबल सेंचुरी’ के साथ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी