---विज्ञापन---

WWE

41 दिन बाद WWE में पूर्व चैंपियन की धमाकेदार वापसी, Randy Orton ने RKO से किया काम तमाम

SmackDown के शो में ड्रू मैकइंटायर ने धमाकेदार वापसी करते हुए अपना दम दिखाया. हालांकि, उन्हें रैंडी ऑर्टन से बचने में नाकामी मिली.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Updated: Jul 5, 2025 06:22

WWE: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते जबरदस्त रहा. फैंस को शुरुआत में ही एक बहुत बड़ा सरप्राइज मिला. ड्रू मैकइंटायर ने धमाकेदार वापसी कर सभी को चौंका दिया. 41 दिन बाद उन्होंने रिंग में कदम रखा. फैंस उन्हें देखकर खुश हो गए थे. उन्होंने भी किसी को निराश नहीं किया और धमाकेदार प्रोमो दिया. हालांकि, अंत में रैंडी ऑर्टन के आरकेओ से वह नहीं बच पाए.

दरअसल ड्रू मैकइंटायर इंजरी के कारण एक्शन बाहर चल रहे थे. पिछले कुछ समय से उन्हें लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है. दर्शकों की चिंता भी उनके लिए बढ़ गई थी. अब नए अंदाज में वह वापस आ गए हैं. इस बार ड्रू के तेवर देखकर लग रहा है कि वह बहुत ही खास करने वाले हैं.

---विज्ञापन---

WWE SmackDown में क्या हुआ?

SmackDown की शुरुआत कोडी रोड्स ने की. उन्होंने किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का फाइनल जीतने को लेकर अपनी बात रखी. इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने एंट्री की. ऑर्टन ने कोडी को सम्मान किया. रैंडी के बयान के बाद ड्रू मैकइंटायर ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की. ड्रू ने आते ही कोडी और रैंडी का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि कोडी को रैंडी का चापलूस कह दिया.

ड्रू मैकइंटायर जानना चाहते हैं कि रैंडी ऑर्टन का क्या हुआ जो एक लैजेंड किलर थे. मैकइंटायर ने कहा कि जॉन सीना को हराकर कोडी चैंपियन बनें ताकि वह उसे उनके हाथों से छीन सकें. इसके बाद ड्रू जैसे ही पीछे मुड़े, वैसे ही ऑर्टन ने उन्हें आरकेओ लगा दिया.

ड्रू मैकइंटायर ने कब लड़ा था अंतिम मैच?

ड्रू मैकइंटायर के लिए पिछले कुछ साल WWE में शानदार रहे हैं. बड़े मैचों का वह हिस्सा रहे हैं. 2024 में हुए रेसलमेनिया में उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीती थी. खैर ड्रू ने WWE ने अपना अंतिम मैच 25 मई, 2025 को हुए Saturday Night’s Main Event में लड़ा था. वहां पर उनका मुकाबला डेमियन प्रीस्ट के साथ हुआ था. दोनों स्टार्स ने स्टील केज मैच में खूब तबाही मचाई थी. अंत में प्रीस्ट को जीत मिली थी. मुकाबले के दौरान ही ड्रू को इंजरी का सामना करना पड़ा था. इस कारण से उन्हें कुछ समय के लिए एक्शन से बाहर होना पड़ा.

First published on: Jul 05, 2025 06:21 AM

WWE
संबंधित खबरें