---विज्ञापन---

WWE

WWE फैंस द्वारा सबसे ज्यादा नफरत किए जाने वाले स्टार का दिखेगा नया अवतार, गोल्डन बालों पर खुलासा

WWE में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपना बड़ा नाम बना लिया है. इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में वह बढ़िया काम कर रहे हैं. अब अपने कैरेक्टर में बदलाव को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Jul 18, 2025 12:56
WWE

WWE: WWE में पिछले कुछ साल मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो के लिए शानदार रहे हैं. पहले उन्होंने अपने पिता रे मिस्टीरियो के साथ काम किया. बाद में उन्होंने जजमेंट डे ग्रुप ज्वाइन किया. इसके बाद तो उनकी किस्मत ही पलट गई. रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन के साथ उनके रोमांटिक एंगल को भी खूब वाहवाही मिली. Raw में इस समय वह टॉप हील स्टार के रूप में काम कर रहे हैं. मिस्टीरियो ने अब अपने लुक में बदलाव के संकेत दिए हैं.

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दिया बड़ा बयान

WWE टीवी पर जब पहली बार डॉमिनिक मिस्टीरियो दिखाई दिए थे तब उनके बाल गोल्डन कलर के थे. हालांकि, यह उनके नैचुरल बालों का रंग नहीं था. पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपना ऑरिजनल लुक अपनाया. मौजूदा समय में वह एडी गुरेरो से प्रेरित होकर मूंछें भी रखते हैं. सबसे अलग अंदाज में वह रिंग में नज़र आते हैं.

---विज्ञापन---

WWE Break It Down में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने कैरेक्टर को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा,”मैं अपने बालों को एक बार फिर से ब्लीच करने के बारे में सोच रहा हूं. यह काम मैं पूरी तरह से करना चाहता हूं. अगर मैं अपने सिर को ब्लीच कर लूं और मूंछों को बस डार्क रहने दूं. मुझे लगता है कि यह एक जबरदस्त एक्शन फिगर होगा”.

---विज्ञापन---

WWE में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने कब जीती आईसी चैंपियनशिप?

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने हील के रूप में अभी तक शानदार काम किया है. फैंस उन्हें इतना बू करते हैं कि वह रिंग में कुछ बोल ही नहीं पाते हैं. इससे उनके द्वारा निभाए जा रहे कैरेक्टर का पता चलता है. दर्शकों की मांग लंबे समय से उन्हें चैंपियन बनाए की थी. WrestleMania 41 में कंपनी ने डॉमिनिक को तगड़ा पुश दिया. उन्होंने फैटल 4 वे मैच में जीत हासिल कर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की. मिस्टीरियो का टाइटल रन तब से बढ़िया चल रहा है. कंपनी द्वारा उन्हें लंंबे समय त तक चैंपियन बनाए रखा जा सकता है. लिव मॉर्गन इंजरी के कारण एक्शन से बाहर हो चुकी हैं. अब आगे जाकर मिस्टीरियो का लव एंगल रॉक्सन परेज के साथ दिखाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-WWE में कभी था Triple H का दुश्मन, अब बन गया जिगरी दोस्त, तारीफ में कसीदे गढ़ कर साथ रहने की खाई कसम

First published on: Jul 18, 2025 12:56 PM

संबंधित खबरें