Paul Heyman: WWE Wrestlepalooza 2025 का सफल समापन हो गया है. शो में पॉल हेमन भी छाए रहे. उन्होंने शुरुआत में आकर ब्रॉक लैसनर को इंट्रोड्यूस किया. इसके बाद द विजन के ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने द उसोज़ के ऊपर बड़ी जीत हासिल की. Wrestlepalooza के बाद पैनल में हेमन ने अपनी चौंकाने वाली उपस्थिति दर्ज कराई. वहां पर उनके कैरेक्टर में बदलाव देखने को मिला. उन्होंने ब्रेकर की तरफ से माफी मांगी.
WWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर ने खोया आपा
पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर और द विजन की सफलता को लेकर बात की. लैसनर के साथ हुए रीयूनियन से वह काफी खुश दिखाई दिए. इस बीच ब्रॉन ब्रेकर ने अपना ध्यान एक फैन की तरफ लगाया. उन्होंने बॉडी शेमिंग हमला शुरू कर दिया. ब्रेकर ने कहा,”यहां तक कि वह मोटा घिनौना आदमी भी जिसके पांच साल से अपने पैर की उंगलियां नहीं देखी हैं”.
हॉल ऑफ फेमर पॉल हेमन ने मामले को संभाला. उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर की बदतमीजी पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और सभी के सामने माफी मांगी. हेमन ने कहा,”ब्रॉन मिस्टर ब्रेकर. आप ऐसा नहीं कह सकते हैं. सबसे पहले तो वह एक औरत है. इसलिए हम माफी मांगते हैं”. अक्सर हेमन ऐसा करते नहीं हैं लेकिन इस बार उन्होंने सभी को दिल जीत लिया.
ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza रिजल्ट्स, 20 सितंबर, 2025: Brock Lesnar ने John Cena को धोया, Roman Reigns के भाइयों की हार
WWE Wrestlepalooza 2025 में हुआ शानदार मैच
Wrestlepalooza 2025 में ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर का द उसोज़ के साथ जबरदस्त रहा. चारों सुपरस्टार्स ने धमाकेदार एक्शन से फैंस को खुश कर दिया. जिमी और जे उसो की केमिस्ट्री हमेशा की तरह बढ़िया रही. मैच में गेस्ट रेफरी की भूमिका में एलए नाइट आए थे. मुकाबले में रीड और ब्रेकर ने ज्यादातर जिमी को निशाना बनाया. जे ने भी चेयर से सभी की हालत खराब की. उन्होंने नाइट के ऊपर भी अटैक किया. अंत में उसोज़ को हार का सामना करना पड़ा. उनकी हार से फैंस भी खुश नहीं थे. ब्रेकर और रीड को एक बार फिर सफलता मिली.
ये भी पढ़ें:-10 साल बाद WWE में AJ Lee ने अपने पति के साथ मिलकर दुश्मनों को चटाई धूल, Triple H हुए गदगद