---विज्ञापन---

WWE

WWE ने Becky Lynch के खतरनाक मैच का किया ऐलान, दुश्मनों के खिलाफ चैंपियनशिप पर मंडराया खतरा

WWE Evolution 2025 को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. विमेंस रोस्टर का जलवा इस प्रीमियम लाइव इवेंट में देखने को मिलेगा. कंपनी ने अब एक बड़ी घोषणा इसे लेकर कर दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Updated: Jul 7, 2025 08:20
बैकी लिंच

WWE: WWE में इस समय Evolution 2025 की तैयारियां चल रही हैं.13 जुलाई 2025 को विमेंस का होने वाला यह प्रीमियम लाइव इवेंट एटलांटा, जॉर्जिया के स्टेट फार्म एरीना से लाइव प्रसारित होगा. बड़े मुकाबलों का ऐलान कंपनी द्वारा कर दिया गया है. अब एक और तगड़ा मैच WWE ने जोड़ दिया है.

आपको बता दें बैकी लिंच Evolution 2025 में अपनी विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को बेली और लायरा वैल्किरिया के खिलाफ डिफेंड करेंगी. इस ट्रिपल थ्रेट मुकाबलेे की उम्मीद पहले से लगाई जा रही थी. बेली और लायरा को एक बार फिर टाइटल जीतने का सुनहरा मौका मिल गया है.

---विज्ञापन---

Money In The Bank में बैकी लिंच को मिली थी जीत

Money In The Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में बैकी लिंच ने लायरा वैल्किरिया को हराकर विमेंस आईसी चैंपियनशिप अपने नाम की थी. रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड से इनकी दुश्मनी शुरू हुई थी, जहां पर बैकी ने लायरा के ऊपर हील टर्न लिया था. कुछ हफ्ते पहले बेली ने वापसी कर बैकी के ऊपर अटैक किया था. इनके बीच Raw में मैच भी हुआ. हालांकि, मैच का अंत DQ  से हुआ.

Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने अब ऐलान किया है कि बैकी लिंच 13 जुलाई को Evolution 2025 में बेली और लायरा वैल्किरिया के खिलाफ विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि चैंपियन अपने दुश्मनों को संबोधित करने के लिए इस हफ्ते Raw में भी आएंगी. बैकी आएंगी तो फिर बवाल होना तय है. लायरा और बेली के साथ उनका तगड़ा ब्रॉल हो सकता है.

---विज्ञापन---

 

WWE Evolution 2025 का मैच कार्ड

-जेसी जेन vs जॉर्डिन ग्रेस (NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच)

-इयो स्काई vs रिया रिप्ली (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)

-टिफनी स्ट्रेटन vs ट्रिश स्ट्रेटस (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)

-राकेल रॉड्रिगेज और रॉक्सेन परेज़ vs एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर vs दो टीमों का ऐलान होना बाकी है (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच)

-जेड कार्गिल vs नेओमी (नो होल्ड्स बार्ड मैच)

-विमेंस बैटल रॉयल मैच (विजेता को Clash in Paris में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलेगा)

-बैकी लिंच vs बेली vs लायरा वैल्किरिया (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)

ये भी पढ़ें:-WWE का आगामी बड़ा इवेंट साबित होगा फिसड्डी!, Triple H पकड़ेंगे माथा, सामने आई बुरी खबर

First published on: Jul 07, 2025 08:20 AM

संबंधित खबरें