WWE: WWE Night of Champions 2025 में जॉन सीना ने सीएम पंक को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप रिटेन की थी. मैच में सैथ रॉलिंस ने भी दखलअंदाजी की थी. उनकी वजह से ही पंक को बड़ा नुकसान पहुंचा. खैर तब से WWE टीवी पर सीना नज़र नहीं आए हैं. हाल ही में पता चला कि सीना एक मूवी की शूटिंग कर रहे हैं. WWE के बाहर भी सीना कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे है. खैर अब उन्हें लेकर निराशाजनक अपडेट सामने आ रहा है.
WWE SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. कुछ मैचों का ऐलान कंपनी द्वारा कर दिया गया है. जॉन सीना समर की सबसे बड़ी पार्टी में कोडी रोड्स के खिलाफ चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं. हाल ही में कोडी ने किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के फाइनल में रैंडी ऑर्टन का हराया. शर्त के मुताबिक उन्हें SummerSlam 2025 में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिला. पिछले हफ्ते SmackDown में कोडी ने सीना को अपने विरोधी के रूप में चुना.
WWE SummerSlam से पहले कितनी बार टीवी पर आएंगे जॉन सीना?
Wrestling Observer Newsletter के मुताबिक SummerSlam 2025 से पहले जॉन सीना सिर्फ एक ही बार टीवी पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. आगामी 18 जुलाई को होने वाले SmackDown के एपिसोड में उनकी वापसी का ऐलान किया गया है. वहां पर कोडी रोड्स भी मौजूद रहेंगे. SummerSlam 2025 के बिल्डअप के लिए लगातार सीना का ना आना कहीं ना कहीं फैंस के लिए निराश कर देने वाली खबर है. वह फैंस के बीच बने रहते तो इससे WWE को तगड़ा फायदा होता.
Cody Rhodes and John Cena next week.#SmackDown pic.twitter.com/6QiNhBTKtq
---विज्ञापन---— Wrestle Ops (@WrestleOps) July 12, 2025
WWE WrestleMania 41 जॉन सीना बने थे चैंपियन
WrestleMania 41 में जॉन सीना ने अपने करियर में इतिहास रचा था. उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की. सीना ने 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर गजब का कारनामा किया. कोडी ने पिछले साल WrestleMania में रोमन रेंस को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. 378 दिन तक वह चैंपियन रहे थे. SummerSlam 2025 में सीना का चैंपियनशिप रन खत्म हो सकता है. कई लोग इस बात की उम्मीद जता रहे हैं. कोडी दोबारा टाइटल अपने नाम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-41 साल के पूर्व WWE स्टार की गोली मारकर हत्या, 18 साल से रेसलिंग की दुनिया में जमाई थी धाक