---विज्ञापन---

WWE

3 विमेंस WWE स्टार्स जो Becky Lynch से बदला लेने के लिए CM Punk की मदद कर सकती हैं

WWE Clash in Paris 2025 और Raw के एपिसोड में बैकी लिंच ने सीएम पंक के साथ बहुत गलत व्यवहार किया. कुछ विमेंस स्टार्स हैं जो अब पंक का साथ दे सकती हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Sep 3, 2025 11:38
WWE

CM Punk: WWE Clash in Paris 2025 का अंत गजब के अंदाज में हुआ. सीएम पंक को बैकी लिंच ने लो-ब्लो लगाया. लिंच की वजह से पंक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में नाकाम रहे. लिंच ने अपने पति सैथ रॉलिंस को जीत दिलाई. Raw के एपिसोड में लिंच और पंक का सैगमेंट हुआ. वहां पर बैकी ने पंक की जमकर बेइज्जती की. इतना ही नहीं बैकी ने दिग्गज को खूब थप्पड़ भी लगाए. यह देखकर सभी हैरान रह गए थे. अब सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि लिंच से बदला लेने के लिए किसका सहारा पंक लेंगे. इस आर्टिकल में हम तीन विमेंस स्टार्स की बात करेंगे जो बैकी के खिलाफ पंक की मदद कर सकती हैं.

एजे ली

2015 में एजे ली ने इन-रिंग एक्शन से रिटायरमेंट ले लिया था. इससे पहले उन्होंने WWE रिंग में जबरदस्त काम किया. अब 10 साल बाद उनकी वापसी की संभावनाएं बन रही हैं. बैकी लिंच के खिलाफ सीएम पंक की मदद करने के लिए वह जल्द ही रिंग में एंट्री कर सकती हैं. SmackDown का आगामी शो शिकागो में होने वाला है. वहां पर लिंच की हालत एजे खराब कर सकती हैं. ऐसा हुआ तो फिर बाद में एक शानदार टैग टीम मैच भी देखने को मिल सकता है. रॉलिंस और बैकी मिलकर ली और पंक का सामना कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

रिया रिप्ली

सीएम पंक की पार्टनर रिया रिप्ली भी बन सकती हैं. WWE Raw के एपिसोड में बैकस्टेज सैथ रॉलिंस का इंतजार पंक कर रहे थे. रिया ने वहां पर आकर पंक से कुछ बात की थी. Clash in Paris 2025 में पंक के साथ जो हुआ उस पर रिया ने नाराजगी जताई थी. WWE ने अब रिप्ली और पंक के साथ आने के संकेत दिए हैं. अगर एजे ली वापसी करने में सक्षम नहीं रहती हैं तो फिर रिप्ली और पंक का जलवा साथ में देखने को मिल सकता है. वैसे पंक और रिप्ली की जोड़ी को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जाएगा. रिप्ली मौजूदा समय में किसी स्टोरीलाइन में शामिल भी नहीं हैं.

रॉक्सन परेज

इस साल की शुरुआत में रॉक्सन परेज और बैकी लिंच के बीच सोशल मीडिया पर विवाद हुआ था. परेज ने वहां पर सीएम पंक का जिक्र भी किया था. अब WWE द्वारा इस स्टोरी को आगे बढ़ाया जा सकता है. आप सभी जानते हैं कि पंक और रॉक्सन की केमिस्ट्री बहुत शानदार है. रॉक्सन को पंक ट्रेनिंग भी करा चुके हैं. बैकी लिंच के खिलाफ पंक साथ परेज दे सकती हैं. इस कहानी के जरिए परेज को बढ़िया मोमेंट्म मिल सकता है. बड़े पर्दे पर वह अपना जलवा दिखा सकती हैं.

ये भी पढ़ें:15 मिनट तक फैंस ने बजाई तालियां और फूट-फूटकर रो पड़े WWE दिग्गज The Rock, देखें वीडियो

First published on: Sep 03, 2025 11:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.