WWE: द रॉक WWE के सबसे चहेते स्टार हैं. अब तो वह हॉलीवुड में भी अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. द रॉक बीच-बीच में WWE रिंग में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं. Elimination Chamber 2025 में उनके इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हमला किया था. इसके बाद कंपनी के कई स्टार्स ने रॉक के ऊपर निशाना साधा. हालांकि, इसके बाद से वह अभी तक WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. रॉक की हर जगह तारीफ होती है. शायद ही कोई होगा जो उनसे नफरत करता होगा. यहां हम तीन स्टार्स की बात करेंगे जो रॉक को पसंद नहीं करते हैं.
रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन और द रॉक का इतिहास काफी तगड़ा रहा है. रियल लाइफ में भी दोनों के बीच काफी गहमागहमी रही है. सबसे पहले 2004 में इन दोनों का रिश्ता खराब हुआ था. उस समय बैकस्टेज रॉक और ऑर्टन के बीच तनाव की काफी खबरें सामने आई थीं. ऑर्टन और रॉक के बीच मुकाबले भी हो चुके हैं. ऑर्टन कई बार रॉक के खिलाफ इंटरव्यू में जहर उगल चुके हैं. दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं. ESPN को दिए गए एक इंटरव्यू में ऑर्टन ने कहा था कि रॉक रेसलर नहीं बल्कि हॉलीवुड एक्टर हैं. अभी भी रॉक के ऊपर निशाना साधने से ऑर्टन पीछे नहीं हटते हैं.
कोडी रोड्स
पिछले एक साल में द रॉक ने सबसे ज्यादा गलत कोडी रोड्स के साथ ही किया है. रोड टू WrestleMania 40 के दौरान रॉक ने कोडी को WWE टीवी पर जमकर धोया. इसके बाद मेगा इवेंट में हुए टैग टीम मैच में रॉक ने रेंस के साथ मिलकर कोडी और सैथ रॉलिंस को हराया था. रॉक ने कोडी की मां की भी जमकर बेइज्जती की. Elimination Chamber 2025 से पहले SmackDown में रॉक ने आकर रोड्स से उनकी आत्मा की मांग की थी. बाद में रॉक के ऑफर को रोड्स ने ठुकरा दिया था. कोडी और रॉक के बीच चीजें आगे भी सही नहीं होने वाली हैं. WWE द्वारा फ्यूचर में इनके बीच मैच भी बुक किया जा सकता है.
सीएम पंक
सीएम पंक भी द रॉक को पसंद नहीं करते हैं. इनका इतिहास भी काफी पुराना रहा है. दोनों की बैकस्टेज भी कई बार झड़प हो चुकी है. पंक अभी भी मौका मिलने पर रॉक के ऊपर तंज कसते रहते हैं. Elimination Chamber 2025 के बाद पंक ने रॉक को गंजा धोखेबाज कहा था. पंक ने रॉक के ऊपर मनमानी का आरोप भी लगाया था. वैसे इन दोनों के बीच 2013 से ज्यादा टेंशन हैं. इस साल दोनों की राइवलरी भी जबरदस्त रही थी. पंक और रॉक के बीच आगे भी कभी सुलह नहीं होने वाली है.
ये भी पढ़ें:-WWE स्टार ने बड़ा दावा करते हुए CM Punk vs Gunther मैच को टॉयलेट क्रैश वीडियो से किया बेइज्जत