---विज्ञापन---

WWE

John Cena की बादशाहत खत्म करने के लिए तैयार 3 WWE सुपरस्टार! दिग्गज के ‘आखिरी’ मैच में तबाही मचना तय

John Cena Possible Matches Raw: जॉन सीना WWE रॉ के अगले एपिसोड में एक्शन में नजर आने वाले हैं. ये उनका Raw में आखिरी मैच होने वाला है. फैंस इसी वजह से उत्साहित हैं और सभी ये जानना चाहते हैं कि सीना की भिड़ंत किससे होने वाली है. कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिनका अगर जॉन के खिलाफ मैच हुआ, तो फैंस बहुत खुश होंगे. वो सीना की IC चैंपियन के रूप में बादशाहत भी खत्म कर सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 15, 2025 15:10
John Cena Possible Matches Raw
कौन करेगा जॉन सीना को चैलेंज?

John Cena: जॉन सीना अपने WWE करियर के आखिरी कुछ हफ्तों में हैं. 13 दिसंबर 2025 को Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना अपना रिटायरमेंट मैच लड़ने वाले हैं. इसके पहले जॉन सीना की Raw और Survivor Series में एक-एक अपीयरेंस बची हुई है. 17 नवंबर 2025 को जॉन सीना का Raw में आखिरी मैच देखने को मिलने वाला है. जॉन ने ऐलान कर दिया है कि वो इस शो में लड़ते हुए नजर आएंगे. ऐसे में Raw में बवाल मचना लगभग तय है और कुछ स्टार्स उनकी बादशाहत खत्म करने के लिए उनके खिलाफ उतर सकते हैं.

1. पूर्व WWE चैंपियन द मिज़

जॉन सीना और द मिज़ के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है. दोनों दशकों पहले आमने-सामने आए थे और वो आपस में बहुत बड़े दुश्मन रहे हैं. द मिज़ ने कुछ महीनों पहले WWE से नाराजगी जताई थी कि जॉन सीना के साथ लंबा इतिहास होने के बावजूद उन्हें रिटायरमेंट टूर के दौरान द चैंप से लड़ने का मौका नहीं मिला. जॉन सीना अब Raw में एक्शन में नजर आने वाले हैं और द मिज़ आकर उन्हें लड़ने के लिए चैलेंज कर सकते हैं. दोनों को आमने-सामने देखना खास होगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ’23 सालों में…’- WWE Raw में John Cena ने अपने अंतिम मैच का किया ऐलान, रिटायर होने से पहले दांव पर लगेगा टाइटल!

---विज्ञापन---

2. WWE स्टार ब्रॉन ब्रेकर

WWE IC चैंपियन जॉन सीना को Survivor Series 2025 के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है. फैंस जरूर चाहेंगे कि सीना रिटायर होने से पहले एक बार जरूर WarGames मैच का हिस्सा बने. बेबीफेस टीम में कोडी रोड्स, जे उसो जैसे स्टार्स का साथ जॉन सीना देंगे, तो फैंस को बहुत मजा आएगा. इसकी स्टोरी Raw से शुरू हो सकती है. WarGames में हील टीम के मेंबर ब्रॉन ब्रेकर, जॉन सीना को मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं. यहां से उनके WarGames मैच में शामिल होने की स्टोरी शुरू हो सकती है.

3. पूर्व WWE स्टार क्रिस जैरिको

क्रिस जैरिको 2019 से AEW में काम कर रहे थे और कुछ हफ्तों पहले खबर आई कि वो WWE में वापसी कर सकते हैं. जॉन सीना और क्रिस जैरिको के बीच सालों पहले स्टोरी देखने को मिली थी. ट्रिपल एच, जैरिको की WWE में वापसी को खास बनाना चाहेंगे. ऐसे में वो जॉन सीना के विरोधी के रूप में Raw में वापसी कर सकते हैं. इससे न सिर्फ सीना का Raw में आखिरी मैच खास बनेगा, बल्कि जैरिको का भी रिटर्न यादगार बन जाएगा.

ये भी पढ़ें:- John Cena ने इन 3 महिला WWE स्टार्स को असल जीवन में किया डेट, 6 साल के रिलेशनशिप के बाद एक से तोड़ दी थी सगाई

First published on: Nov 15, 2025 03:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.