WWE Legend: WWE द्वारा सालों से फैंस का मनोरंजन किया जा रहा है. कई लोग कंपनी में आए, जिनमें से कुछ का ही दिग्गजों की लिस्ट में नाम आता है. स्टार्स को कभी ना कभी रिटायरमेंट भी लेना पड़ता है. अक्सर देखा गया है कि रिटायरमेंट मैच में रेसलर की हार हो जाती है. दरअसल सामने वाले सुपरस्टार को आगे बढ़ाने के लिए ये करना पड़ता है. यहां हम आपको चार दिग्गजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने WWE में हार के साथ रिटायरमेंट लिया.
गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग ने 12 जुलाई 2025 को WWE Saturday Night’s Main Event में अपने करियर का आखिरी मैच लड़ा था. वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए उनका मैच गुंथर के साथ हुआ. मुकाबले में दोनों स्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. गोल्डबर्ग को आखिरी मुकाबले में होमटाउन फैंस के सामने हार का सामना करना पड़ा था. गुंथर ने उन्हें स्लीपर होल्ड लॉक में फंसा लिया था. इसके बाद गोल्डबर्ग को टैपआउट करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:-John Cena के आखिरी WWE मैच के बाद फैंस का हंगामा, Triple H और Gunther के खिलाफ स्टेडियम में लगाए भद्दे नारे
बतिस्ता
WWE दिग्गज बतिस्ता को भी रिटायरमेंट मैच में हार का सामना करना पड़ा था. WrestleMania 35 में बतिस्ता का मैच ट्रिपल एच के साथ हुआ था. मैच में शर्त थी कि अगर द गेम हार गए तो उन्हें रिटायरमेंट लेना होगा. दोनों के बीच नो होल्ड्स बार्ड मैच हुआ था. दोनों ने मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया. अंत में बतिस्ता को हार का सामना करना पड़ा था.
कर्ट एंगल
कर्ट एंगल का नाम भी दिग्गजों की लिस्ट में आता है. WWE में उन्होंने खूब नाम कमाया. एंगल ने WrestleMania 35 में अपना रिटायरमेंट मैच बैरन कॉर्बिन के खिलाफ लड़ा था. एंगल और कॉर्बिन के मैच को ज्यादा किसी ने पसंद नहीं किया. एंड ऑफ डेज से नॉकआउट होने के बाद एंगल को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दिग्गज ने छोटी फेयरवेल स्पीच भी दी थी.
जॉन सीना
13 दिसंबर 2025 को हुए WWE Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना ने अपने करियर का अंतिम मैच लड़ा. उनका मुकाबला गुंथर के साथ हुआ था. मैच में सीना ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वो गुंथर के स्लीपर होल्ड लॉक से बच नहीं पाए. गुंथर ने लगातार उन्हें लॉक में फंसाए रखा. अंत में सीना को टैपआउट करना पड़ा. इसी के साथ सीना ने अपने ऐतिहासिक 23 साल के करियर को अलविदा कहा.
ये भी पढ़ें:-3 बड़ी गलतियां जो Triple H ने John Cena के रिटायरमेंट मैच में करके WWE फैंस का दिल तोड़ दिया










