Betrayals Can Happen Survivor Series: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कई सारे बड़े मैच होंगे. WarGames मैचों पर सभी की नजर होगी. इस इवेंट का काफी लंबा इतिहास रहा है और कई सारे सुपरस्टार्स ने अपने साथियों को धोखा देकर फैंस को हैरान किया है. 2025 के संस्करण में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है. कुछ धोखेबाजों से Survivor Series 2025 के दौरान पर्दा उठ सकता है.
1. WWE सुपरस्टार जे उसो
रोमन रेंस के भाई जे उसो के बर्ताव में पिछले कुछ समय में काफी बदलाव देखने को मिला है. वो अब रोमन रेंस की तरह बर्ताव कर रहे हैं और कई बार संकेत मिले हैं कि उनका हील टर्न हो सकता है. जे उसो की Raw के आखिरी एपिसोड में पॉल हेमन से मुलाकात हुई थी. इसी बीच उन्होंने विजन का जिक्र किया था और उस समय जे का रिएक्शन देखने लायक था. हो सकता है कि हेमन ने जे को अपनी साइड कर लिया हो और मैच के दौरान उसो अपने साथियों को धोखा देकर टीम विजन को जीत दिला दें.
ये भी पढ़ें:- John Cena की बल्ले-बल्ले, रिटायरमेंट के बाद 2026 में मिलेगा WWE का सबसे बड़ा सम्मान!
2. शार्लेट फ्लेयर
शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के बीच चीजें ठीक नहीं है. इसके बावजूद वो वुमेंस वॉरगेम्स मैच में बेबीफेस टीम का हिस्सा बन सकती हैं. उन्होंने पहले बेबीफेस टीम में शामिल होने से इनकार कर दिया था लेकिन अब ऐसा नहीं है. SmackDown द्वारा बेबीफेस टीम में उनकी एंट्री हो सकती है. इसके बाद WarGames मैच के दौरान फ्लेयर आखिर अपनी साथियों को धोखा दे सकती हैं और रिया रिप्ली पर हमला करते हुए बाहर जा सकती हैं.
3. डॉमिनिक मिस्टीरियो
डॉमिनिक मिस्टीरियो और जॉन सीना के बीच Survivor Series इवेंट में इंटरकॉन्टिनेंटल मैच होगा. दोनों के बीच मैच अच्छा हो सकता है. मिस्टीरियो की जजमेंट डे (फिन बैलर, जेडी मैकडॉना, रॉक्सेन परेज और राकेल रॉड्रिगेज) के साथ अनबन बढ़ती जा रही है. Raw के आखिरी एपिसोड में मिस्टीरियो से जजमेंट डे फैक्शन बेहद नाराज थी. डॉमिनिक की लोकप्रियता से भी उनके साथी जल रहे हैं. इसी वजह से वो मिस्टीरियो को धोखा देकर उनसे अलग हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series से पहले इस शो में Roman Reigns मचाएंगे गदर! हो गया धमाकेदार ‘ऐलान’










