WWE: WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था. दोनों ने फैंस को बढ़िया मैच दिया और अंत में लैसनर की हार हुई. लैसनर तब से WWE टीवी पर वापस नहीं आए हैं. ट्रिपल एच ने लैसनर को लेकर कहा था कि वह अभी भी कंपनी के साथ बने हुए हैं और कभी भी रिंग में आ सकते हैं. हाल ही में लैसनर की जिम में पसीना बहाते हुए एक तस्वीर वायरल हुई थी. इसके बाद WWE में उनकी एंट्री की अफवाहें सामने आने लग गईं. यहां हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनकी WWE में वापसी के बाद द बीस्ट बैंड बजा सकते हैं.
गुंथर
ब्रॉक लैसनर और गुंथर का ड्रीम मैच कई सालों से अधर में लटका हुआ है. फैंस इनके बीच मुकाबला देखना चाहते हैं. कुछ साल पहले रॉयल रंबल मैच में जब दोनों आमने-सामने आए थे तो सभी खुशी से उछल पड़े थे. द रिंग जनरल भी कई बार द बीस्ट के खिलाफ मुकाबले की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं. गोल्डबर्ग बहुत जल्द गुंथर के खिलाफ अपना रिटायरमेंट मैच लड़ने वाले हैं. मौजूदा समय में गुंथर के पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी है. इस लिहाज से देखा जाए तो लैसनर वापसी के बाद गुंथर को चुनौती दे सकते हैं. WWE को अब इस ड्रीम मुकाबले के बारे में जरूर सोचना चाहिए.
सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस के लिए WrestleMania 41 बेहतरीन साबित हुआ. उन्होंने ट्रिपल थ्रेट मैच में रोमन रेंस और सीएम पंक को मात दी. यह सब पॉल हेमन की वजह से हुआ. हेमन ने पंक और रेंस को धोखा देकर रॉलिंस से हाथ मिला लिया. मौजूदा समय में रॉलिंस और हेमन का गुट काफी खतरनाक होगा गया है. इसमें ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड भी शामिल हैं. हाल ही में रॉलिंस ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम किया. ब्रॉक लैसनर का रॉलिंस और हेमन के साथ पुराना इतिहास रहा है. लैसनर अब वापसी के बाद रॉलिंस और उनके साथियों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.
जॉन सीना
जॉन सीना का मौजूदा समय में रिटायरमेंट टूर चल रहा है. WrestleMania 41 में उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप भी हासिल की थी. सीना अपने कुछ पुराने दुश्मनों का सामना भी कर चुके हैं, जिसमें रैंडी ऑर्टन और सीएम पंक का नाम है. सीना और ब्रॉक लैसनर का इतिहास काफी जबरदस्त रहा है. दोनों कई बार रिंग में टकरा चुके हैं. लैसनर वापसी के बाद सीना को टक्कर दे सकते हैं. दोनों के बीच वन लास्ट टाइम मैच हो सकता है. सीना और लैसनर के मैच को लेकर फैंस का उत्साह भी चरम पर रहेगा. इससे WWE को भी फायदा होने की पूरी उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:-WWE में शर्मनाक रिकॉर्ड का बादशाह बना Vince McMahon का चेला, Triple H ने अर्श से फर्श पर पहुंचाया