Jazmyn Nyx Reason Leaving: WWE में सुपरस्टार्स का आना-जाना लगा रहता है. कई बार जब सुपरस्टार्स की उम्र ज्यादा हो जाती है, तो वो अपने निजी जीवन पर ध्यान देने के लिए WWE को अलविदा कह देते हैं. हालांकि, मात्र 27 साल की उम्र में खूबसूरत सुपरस्टार जैजमिन निक्स ने WWE छोड़ने का फैसला किया है. वो पिछले कुछ साल से NXT ब्रांड में काम कर रही थीं. उनका कॉन्ट्रैक्ट हाल में खत्म हुआ और उन्हें कंपनी द्वारा नई डील ऑफर की गई लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करने से पूरी तरह इंकार कर दिया. अब इसके पीछे के असली कारण का खुलासा हो गया है.
27 साल की उम्र में जैजमिन निक्स ने WWE को कहा अलविदा
जैजमिन निक्स ने अपने WWE करियर की शुरुआत 2022 में की थी. वो NXT में रहते हुए काफी चर्चा का विषय बनीं और 2024 में उन्होंने फैटल इन्फ्लुएंस फैक्शन में कदम रखा. उन्होंने जेसी जेन और फैलन हेनली के साथ मिलकर कमाल का प्रदर्शन किया. काफी समय तक फैक्शन में रहने के बाद उन्हें जेसी जेन ने बाहर कर दिया. इसके बाद पता चलता कि जैजमिन निक्स ने WWE छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि WWE ने उन्हें नई डील ऑफर की थी लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया.
NXT talent Jazmyn Nyx is done with WWE.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) September 24, 2025
The company offered her a new contract as her current one is expiring, but she declined what they were offering her.
(via PWlnsider) pic.twitter.com/ogF3budVFP
ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, फैंस के लिए तगड़ा झटका, बताया कब करेंगे ऐतिहासिक करियर का अंत
क्यों लिया जैजमिन ने WWE छोड़ने का फैसला?
जैजमिन निक्स ने जब WWE छोड़ने का ऐलान किया था, तब उन्होंने बताया था कि उन्हें नया कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया गया था लेकिन पैसों के मामले में इसका सेंस नहीं बन रहा था. उन्हें मन मुताबिक पैसे नहीं दिए जा रहे थे. बाद में एक फैन ने पोस्ट डालते हुए दावा किया था कि जैजमिन को 80,000 से लेकर 150,000 डॉलर्स के बीच मिल रहे थे. हालांकि, निक्स ने जवाब देते हुए बताया कि अगर उन्हें इतना पैसा मिल रहा होता, तो फिर वो WWE के साथ बनी रहती.
अब फाइटफूल के शॉन रॉस सैप ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जैजमिन टैक्स हटाकर लगभग 60,000 डॉलर्स कमा रही हैं. इसमें कपड़े एवं इन रिंग गियर का खर्च भी वो खुद ही उठा रही थीं. इससे पता चलता है कि नए कॉन्ट्रैक्ट में ऑफर किए गए पैसे बेहद कम थे और इसी कारण से उन्होंने नई डील साइन नहीं की. अब देखना होगा कि जैजमिन किस कंपनी में कदम रखती हैं.
how much were they paying her my goodness 😭😭 pic.twitter.com/X4ML6bwEEN
— 𝓙𝓸𝓱𝓷 (@TwistedJohnX) September 25, 2025
ये भी पढ़ें:- John Cena से मैच नहीं मिलने पर भड़के WWE दिग्गज, फैंस की जमकर लगाई क्लास, कहा- बहुत गुस्सा आता है