SummerSlam Main Event Leaked: WWE SummerSlam 2025 के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। WWE इतिहास में पहली बार दो अलग-अलग नाईट पर शो का आयोजन देखने को मिलेगा। इसे भी WrestleMania की तरह बनाने की कोशिश की जा रही है। साफ तौर पर दो अलग-अलग मेन इवेंट होंगे। अब WWE से एक बड़ी गलती हो गई है और उन्होंने SummerSlam 2025 का मेन इवेंट लीक कर दिया है।
WWE SummerSlam 2025 के मेन इवेंट में होंगे कौन से मैच?
SummerSlam 2025 में कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच मैच होने वाला है। इसे नाईट 2 के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है। इस अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मुकाबले के मेन इवेंट में होने की उम्मीद थी और अब WWE ने खुद इस विषय में बता दिया है। उन्होंने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर टिकट सेक्शन में नाईट 2 के पोस्टर में इस मैच को जगह दी है। फैंस के मन में मुख्य रूप से नाईट 1 के मेन इवेंट को लेकर सवाल था।
नाईट 1 में गुंथर और सीएम पंक के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। इसके अलावा रोमन रेंस और जे उसो का ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ पहली नाईट में टैग टीम मैच होगा। कन्फ्यूजन यह था कि किस मैच को हेडलाइन करने का चांस मिलेगा। WWE ने वेबसाइट पर नाईट 1 के पोस्टर पर रोमन रेंस के मैच को दिखाया है, जो एक बड़ा हिंट है कि यही मेन इवेंट में देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया पर एक पेज ने यह चीज फैंस के सामने रखी।
🚨| WWE is promoting the tag match between Roman Reigns & Jey Uso vs. Bronson Reed & Bron Breakker on the main cover for Night 1 of SummerSlam.
---विज्ञापन---ROMAN & JEY MAIN EVENTING? 👀 pic.twitter.com/kHEYhe72Z9
— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) July 26, 2025
WWE SummerSlam 2025 का मैच कार्ड
नाईट 1
- टिफनी स्ट्रैटन vs जेड कार्गिल (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)
- सैमी ज़ेन vs कैरियन क्रॉस
- रैंडी ऑर्टन और जैली रोल vs ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल
- राकेल रॉड्रिगेज़ और रॉक्सेन परेज़ vs शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- गुंथर vs सीएम पंक (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
- रोमन रेंस और जे उसो vs ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड
नाईट 2
- नेओमी vs रिया रिप्ली vs इयो स्काई (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
- बैकी लिंच vs लायरा वैल्किरिया (विमेंस आईसी चैंपियनशिप के लिए नो DQ, नो काउंटआउट लास्ट चांस मैच)
- डॉमिनिक मिस्टीरियो vs एजे स्टाइल्स (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
- सोलो सिकोआ vs जेकब फाटू (यूएस चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच)
- जॉन सीना vs कोडी रोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट फाइट मैच)
Final card for SummerSlam 2025. Add one and remove one match of your choice. pic.twitter.com/AVHC5ZwhYh
— Cape (@cape_wrestles) July 26, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE स्टार Roman Reigns को अपने ही भाई से मिला ‘धोखा’, इस मामले में कट्टर दुश्मन को बताया सबसे बेस्ट