---विज्ञापन---

खेल

WWE स्टार Roman Reigns को अपने ही भाई से मिला ‘धोखा’, इस मामले में कट्टर दुश्मन को बताया सबसे बेस्ट

रोमन रेंस WWE में अपने फिनिशर के रूप में स्पीयर का उपयोग करते हैं। हालांकि, उनके भाई जे उसो को लगता है कि कोई और स्पीयर लगाने के मामले में सबसे बेस्ट है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Jul 27, 2025 11:50
Roman Reigns, WWE, Jey Uso
जे उसो ने नहीं लिया रोमन रेंस का नाम (Image via WWE.com)

Jey Uso Not Named Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस और जे उसो इस समय साथ काम कर रहे हैं। दोनों एक ही परिवार से आते हैं। दोनों भाइयों को एक-दूसरे के खिलाफ या साथ में देखना हमेशा ही रोचक रहता है। रोमन रेंस अपने फिनिशर के रूप में स्पीयर का उपयोग करते हैं। जे उसो ने अपने सिंगल्स करियर की शुरुआत के बाद रोमन के इस मूव का उपयोग करना शुरू किया। जे उसो से जब सबसे बेस्ट स्पीयर लगाने वाले सुपरस्टार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने रोमन रेंस का नहीं, बल्कि अपने कट्टर दुश्मन का नाम लिया। यह रोमन के लिए किसी धोखे से कम नहीं है।

जे उसो ने रोमन रेंस के ऊपर ब्रॉन ब्रेकर को चुना

सैन डिएगो कॉमिक कॉन में हाल ही में जे उसो नजर आए थे। इसी बीच उनसे WWE में सबसे बेस्ट स्पीयर लगाने वाले रेसलर का नाम पूछा गया। उसो ने इसी बीच रोमन का जिक्र तक नहीं किया और सीधा ब्रॉन ब्रेकर का नाम ले लिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे ब्रॉन ब्रेकर का नाम लेना होगा। आप लोग स्पीयर देखते हैं, आपको पता होगा, मुझे नहीं पता। इसके बावजूद मुझे उनका नाम लेना होगा। वो जनरेशनल परिवार स्टाइनर से आते हैं। उनके पिता और मेरे पिता रेसलिंग में साथ में आगे आए हैं। हम भी वैसा ही कुछ कर रहे हैं। मैं यहां सीएम पंक और अपने भाई जेकब फाटू के साथ बैठने पर भी खुद को खुशनसीब महसूस कर रहा हूं।’

---विज्ञापन---

रोमन रेंस और जे उसो का जल्द होगा ब्रॉन ब्रेकर और उनके पार्टनर से मैच

रोमन रेंस ने वापसी करने के बाद ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड को निशाना बनाते हुए जे उसो को बचाया था। अब SummerSlam 2025 में रोमन और उसो का ब्रेकर और रीड के खिलाफ टैग टीम मैच होगा। उसो की ब्रॉन ब्रेकर और उनके साथी से दुश्मनी देखने को मिल रही है और रोमन रेंस भाई होने के नाते उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। इसके बावजूद जे ने बेस्ट स्पीयर का खिताब अपने भाई को देने के बजाय कट्टर दुश्मन को देना बेहतर समझा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WWE (@wwe)


ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज Roman Reigns के कारण गिरफ्तार होते-होते बची थीं महिला रेसलर, किस्सा सुनकर हो जाएंगे हैरान!

First published on: Jul 27, 2025 11:50 AM

संबंधित खबरें