---विज्ञापन---

खेल

WWE में कभी नहीं होगी पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की वापसी! मैनेजमेंट का कड़ा फैसला, करियर पर भारी संकट?

WWE में एक सुपरस्टार की वापसी शायद कभी नहीं होगी। खबरों के अनुसार, मैनेजमेंट उन्हें WWE टीवी पर लाने के मूड में नहीं है और हाल ही में उन्होंने AAA को भी अलविदा कह दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 27, 2025 16:28
WWE, Triple H, Alberto Del Rio
WWE में नहीं होगी पूर्व चैंपियन की वापसी!

Alberto Del Rio: WWE में उन सुपरस्टार्स की भी वापसी देखने को मिली है, जिनकी फैंस ने कभी उम्मीद नहीं की थी। सीएम पंक 9 साल बाद WWE में वापस आए और फैंस को हैरान कर दिया। ब्रेट हार्ट ने एक दशक से ज्यादा समय बाद विंस मैकमैहन के साथ अपने रिश्ते बेहतर किए और WWE में वापस आए। WWE में किसी भी दिग्गज की वापसी को कभी चर्चा के बाहर नहीं किया जा सकता। हालांकि, अगर मैनेजमेंट खुद ही किसी स्टार को वापस नहीं चाहती है, तो उनका आना बेहद मुश्किल हो जाता है।

अल्बर्टो डेल रियो को वापस नहीं चाहती WWE

फाइटफुल सेलेक्ट की रिपोर्ट के अनुसार अल्बर्टो डेल रियो के WWE में आने को लेकर कोई बात नहीं हुई है। टॉप मैनेजमेंट को अल्बर्टो को कॉन्ट्रैक्ट में साइन करने में कोई रूचि नहीं है। इसके अलावा उनका AAA से पूरी तरह सफर खत्म हो गया है। हालांकि, डेल रियो भविष्य में WWE और AAA में वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मैनेजमेंट अगर उन्हें वापस लाती, तो सिर्फ एक Royal Rumble अपीयरेंस के लिए। इसका सीधा अर्थ है कि WWE में अल्बर्टो की फुल टाइम वापसी शायद कभी नहीं होगी और यह मैनेजमेंट का उनके खिलाफ कड़ा फैसला है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Jose Alberto Del Rio (@albertopatronpromotions)

अल्बर्टो डेल रियो को WWE क्यों नहीं करना चाहती साइन?

अल्बर्टो डेल रियो WWE के सबसे विवादित सुपरस्टार्स में से एक हैं। कंपनी के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं और बैकस्टेज उनका बर्ताव ठीक नहीं था। इसी वजह से उन्हें WWE से फायर किया गया। बाद में स्पीक आउट मूवमेंट में भी उनका नाम सामने आया और उनपर घरेलू हिंसा के आरोप लगे। इसी वजह से डेल रियो की वापसी WWE में बेहद मुश्किल लग रही है। कंपनी उन्हें फिर अपने साथ जोड़कर विवादों में नहीं आना चाहेगी।

अल्बर्टो डेल रियो का AAA से सफर हुआ खत्म

WWE ने कुछ समय पहले AAA को खरीद लिया था। इसके बाद सवाल था कि अल्बर्टो डेल रियो को WWE अपने मेक्सिकन ब्रांड में बनाए रखेगा, या नहीं। हाल ही में AAA के शो में उनका मैच एल मेसिआस से हुआ और उन्हें हार मिली। मैच में रखी गई शर्त के अनुसार उन्हें मजबूरन AAA को छोड़ना पड़ा। अब देखना होगा कि डेल रियो किस कंपनी का हिस्सा बनते हैं।


ये भी पढ़ें:- WWE से हुई बड़ी गलती, SummerSlam 2025 का मेन इवेंट कर दिया लीक! Roman Reigns को मिलेगा मौका?

First published on: Jul 27, 2025 04:28 PM

संबंधित खबरें