---विज्ञापन---

खेल

Roman Reigns ने छठी बार पापा बनने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, खूंखार WWE रेसलर से तुलना कर उड़ाया मजाक

रोमन रेंस ने हाल ही में वापसी की और आते ही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि रेंस छठी बार पिता बने हैं। रोमन ने अब जेकब फाटू का जिक्र करके इसपर जवाब दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 20, 2025 13:12
Roman Reigns, WWE
रोमन रेंस ने अफवाहों पर लगाया विराम

Roman Reigns on Rumors: WWE दिग्गज रोमन रेंस ने Raw के आखिरी एपिसोड में धमाकेदार अंदाज में वापसी की। रोमन इसके पहले WrestleMania के बाद हुए रेड ब्रांड के शो का हिस्सा बने थे। बीच में रोमन एकदम ही टीवी से गायब थे और सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थे। इसी बीच अफवाहें सामने आई थी कि रोमन रेंस के घर नन्हे मेहमान की एंट्री हुई है। हालांकि, रोमन ने इन्हें गलत बताया और मजेदार अंदाज में जवाब दिया।

रोमन रेंस ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

रोमन रेंस की वापसी के बाद का एक बैकस्टेज वीडियो सामने आया है। इसमें रोमन ने बताया कि वो फिर से पिता नहीं बने हैं और अफवाहें पूरी तरह से गलत हैं। रोमन ने कहा कि अब उनका दोबारा परिवार में नए मेहमान को लाने का कोई इरादा नहीं है। रोमन ने इसी बीच मजाकिया अंदाज में खूंखार रेसलर जेकब फाटू का जिक्र किया। आपको बता दें कि जेकब के 7 बच्चे हैं, वहीं रोमन 5 बच्चों के पिता हैं।

---विज्ञापन---

रोमन ने हंसते हुए कहा कि वो जेकब की बच्चों की संख्या के मामले में बराबरी नहीं करना चाहते हैं। रोमन ने कहा, ‘वो बोल रहे थे कि मैं जेकब फाटू की बराबरी करने की कोशिश कर रहा हूं? पांच हो गए हैं, इससे ज्यादा नहीं। मैंने अपना काम पूरा कर लिया है। अब नहीं।’

रोमन रेंस ने WWE में वापसी पर क्या किया?

Raw के आखिरी एपिसोड में सीएम पंक ने गौंटलेट मैच जीता। इसके बाद ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने मिलकर पंक और जे उसो पर हमला किया। इसके बाद रोमन ने वापसी की। उन्होंने ब्रॉन्सन और ब्रेकर, दोनों पर हमला किया। उन्होंने जे और पंक को बचाया। रोमन को दोबारा टीवी पर देखकर फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है। वो अगले दो Raw के एपिसोड का भी हिस्सा बनते हुए नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WWE (@wwe)

SummerSlam में किससे होगा रोमन रेंस का मैच?

रोमन रेंस ने Raw में वापसी करने के बाद आखिर में जे उसो से हाथ मिलाया। इसी बीच रोमन ने ब्रॉन्सन और ब्रेकर पर हमला किया। यह चीज संकेत दे रही है कि इन चारों के बीच एक टैग टीम मैच बुक किया जा सकता है। इसके लिए SummerSlam 2025 सबसे अच्छा विकल्प रह सकता है।


ये भी पढ़ें:- WWE ने 3 यंग रेसलर्स को फ्यूचर स्टार के तौर पर चुना, Roman Reigns-John Cena जैसे दिग्गजों की लेंगे जगह

First published on: Jul 20, 2025 01:06 PM

संबंधित खबरें