Evolution 2025 Match Card: WWE में कुछ दिनों बाद शानदार प्रीमियम लाइव इवेंट देखने को मिलेगा। कंपनी ने Evolution 2025 के लिए कमर कस ली है। इवेंट के लिए अब तक कुछ बेहतरीन मैचों का ऐलान हो गया है। यह WWE इतिहास का दूसरा ऑल विमेन इवेंट है। इसके पहले अक्टूबर 2018 में पहली बार Evolution हुआ था। अब दोबारा यह प्रीमियम लाइव इवेंट वापस आ रहा है। इसमें Raw, SmackDown और NXT के सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे।
WWE Evolution 2025 कब और कहां होगा?
Evolution 2025 का आयोजन 13 जुलाई 2025 को होने वाला है। यह शो एटलांटा, जॉर्जिया के स्टेट फार्म एरीना से लाइव प्रसारित होगा।
फैंस ऑल विमेंस प्रीमियम लाइव इवेंट को लाइव कैसे देख सकते हैं?
Evolution 2025 इवेंट का लाइव प्रसारण भारत में 14 जुलाई 2025 को होगा। फैंस इसे सुबह 5 बजे से लाइव देख पाएंगे। Netflix पर इस शो का आनंद लिया जा सकता है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
WWE Evolution 2025 का पूरा मैच कार्ड
WWE ने अब तक ऑल विमेन स्पेशल इवेंट के लिए कुल 6 मैचों का ऐलान कर दिया है। नीचे सभी मैचों की जानकारी है:
- जेसी जेन vs जॉर्डिन ग्रेस (NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच)
- इयो स्काई vs रिया रिप्ली (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
- टिफनी स्ट्रैटन vs ट्रिश स्ट्रेटस (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)
- राकेल रॉड्रिगेज़ और रॉक्सेन परेज़ vs एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर vs दो टीमों का ऐलान होना बाकी है (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच)
- जेड कार्गिल vs नेओमी (नो होल्ड्स बार्ड मैच)
- विमेंस बैटल रॉयल मैच (विजेता को Clash in Paris में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलेगा)
View this post on Instagram
Evolution 2025 के आयोजन में अभी एक हफ्ता बचा हुआ है। Raw और SmackDown के एक-एक एपिसोड देखने को मिलेंगे। ऐसे में WWE द्वारा इस शो के लिए कुछ अन्य मुकाबलों का भी आधिकारिक तौर पर ऐलान किया जा सकता है। WWE का पहला Evolution सफल रहा था लेकिन फिर भी शो को वापस लाने में करीब 7 साल लग गए। इसी वजह से इवेंट पर फैंस की नजर है। अब कंपनी को इसे खास बनाना होगा। अगर शो के दौरान बैटल रॉयल मैच में कुछ दिग्गजों की वापसी होती है, तो यह हैरानी वाली बात नहीं होगी।
ये भी पढ़ें:- WWE ने जॉन सीना के पूर्व दुश्मन के मैच का किया ऐलान, खतरनाक टीम के पास चैंपियन बनने का मौका