WWE: आगामी 12 जुलाई को WWE Saturday Night’s Main Event होने वाला है. कंपनी इसकी तैयारियों में लग चुकी है. एक बहुत बड़े मैच का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को गोल्डबर्ग के खिलाफ डिफेंड करेंगे. गोल्डबर्ग का यह WWE में अंतिम मैच होगा. शो के लिए एक और तगड़ा मुकाबला बुक कर दिया गया है.
आपको बता दें WWE Saturday Night’s Main Event में सैथ रॉलिंस भी एक्शन में नजर आएंगे. मेगास्टार एलए नाइट के साथ उनका मैच होगा. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में इनके बीच मैच का ऐलान किया गया. रॉलिंस और नाइट के बीच WWE रिंग में पहली बार सिंगल्स मैच होगा. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना बवाल होने वाला है.
We’ve got a showdown at #SNME!@RealLAKnight vs. @WWERollins
SATURDAY, JULY 12
📍 ATLANTA
🎟️ https://t.co/Lq89CuaLwL pic.twitter.com/xRRacq7p1T---विज्ञापन---— WWE (@WWE) July 1, 2025
WWE Raw में क्या हुआ?
सैथ रॉलिंस और एलए नाइट की बीच मनी इन द बैंक लैडर मैच के बाद से जंग चल रही है. वहां मेगास्टार मुकाबला जीतने वाले थे लेकिन ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने मामला खराब कर दिया था. इसके बाद से हर हफ्ते दोनों एक-दूसरे पर हमला करते रहे हैं.
Raw के लेटेस्ट एपिसोड में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच तगड़ा ब्रॉल हुआ. पंक को रॉलिंस स्टॉम्प लगाने वाले थे लेकिन सफलता नहीं मिली. पंक ने सैथ को शोल्डर मारकर गिरा दिया. इसके बाद रॉलिंस फैंस के बीच से भाग गए. उनके एरीना के टॉप पर पहुंचते ही पीछे से एलए नाइट आ गए. दोनों के बीच बैकस्टेज तगड़ी हाथापाई हुई. वहां पर भी मौका देखकर रॉलिंस भाग निकले. WWE ने इस घटना के बाद ही दोनों के बीच Saturday Night’s Main Event में मैच ऑफिशियल किया.
The action is EVERYWHERE! pic.twitter.com/oj7k9EUuk0
— WWE (@WWE) June 30, 2025
क्या Saturday Night’s Main Event में रोमन रेंस आएंगे?
Saturday Night’s Main Event में अब रोमन रेंस के आने की पूरी संभावना बन रही है. रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर रोमन पर हमला किया था. उसके बाद से WWE टीवी पर रेंस नजर नहीं आए हैं. रोमन जरूर बदले के मूड में होंगे.
SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. इस शो में जरूर रेंस का जलवा दिखेगा. Saturday Night’s Main Event में वापसी कर रॉलिंस के ऊपर रेंस हमला कर सकते हैं. इसके बाद समर की सबसे बड़ी पार्टी में इनके बीच मैच बुक किया जा सकता है. ऐसा होता है तो फिर इसे कहीं ना कहीं कंपनी की अच्छी बुकिंग माना जाएगा.
ये भी पढ़िए- WWE Raw रिजल्ट्स, 30 June, 2025: कंपनी को मिले नए चैंपियंस, Roman Reigns के भाई की तबाही, CM Punk ने दिखाए तीखे तेवर