---विज्ञापन---

खेल

WWE SummerSlam के लिए खतरनाक मैच का ऐलान, 12 सुपरस्टार्स रिंग में मचाएंगे तहलका, मिलेंगे नए चैंपियन!

WWE ने SummerSlam के लिए एक खतरनाक मैच बुक कर दिया है। 6 टीमों के कुल 12 सुपरस्टार्स रिंग में आमने-सामने होंगे और वो बवाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। इस मुकाबले में टाइटल चेंज भी संभव है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 26, 2025 11:52
WWE, SummerSlam
SummerSlam के लिए खतरनाक मैच तय

SummerSlam Match Announced: WWE SummerSlam 2025 के आयोजन में अब सिर्फ कुछ ही दिन रह गए हैं। कंपनी ने अपने इस शो को शानदार बनाने के लिए कमर कस ली है। इसी बीच WWE ने समर के सबसे बड़े शो के लिए एक खतरनाक मैच का ऐलान कर दिया है, जिसमें चैंपियनशिप दांव पर रहने वाली है। 12 सुपरस्टार्स इस मुकाबले में हिस्सा लेंगे और वो बवाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं।

WWE SmackDown के अंत में मचा तहलका

SmackDown के हालिया एपिसोड के मेन इवेंट में वायट सिक्स ने अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप को एंड्राडे और रे फीनिक्स के खिलाफ दांव पर लगाया था। अंत में एंड्राडे और रे जीत के बेहद करीब थे। इसी बीच निकी क्रॉस ने दखल देकर रेफरी को रिंग के बाहर खींचा। इसी वजह से मैच का DQ से अंत हो गया। बाद में DIY, मोटर सिटी मशीन गन्स, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और फ्रैक्सिऑम ने एंट्री की। सभी टीमों के बीच ब्रॉल देखने को मिला और तहलका मचा।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by WWE (@wwe)

निक एल्डिस ने SummerSlam के लिए मैच किया तय

सिक्योरिटी और रेफरी ने आकर सभी 6 टीमों को शांत किया और जनरल मैनेजर निक एल्डिस का गुस्सा फूटा। उन्होंने बताया कि वो इन सभी टीमों के हर हफ्ते ब्रॉल से परेशान हो गए हैं। इसी वजह से उन्होंने DIY, वायट सिक्स, मोटर सिटी मशीन गन्स, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, फ्रैक्सिऑम और एंड्राडे-रे फीनिक्स के बीच SummerSlam के लिए WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया। सभी टीमें असल में TLC मैच में आमने-सामने आएंगी। इसका अर्थ है कि मैच में सुपरस्टार्स के पास सभी हदें पार करने का मौका होगा। ऐसे में बवाल मचना तय है और अलग-अलग हथियारों का उपयोग देखने को मिल सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WWE (@wwe)

SummerSlam में मिलेंगे नए चैंपियन?

SmackDown के टैग टीम डिवीजन ने 2025 में अच्छा काम किया है। अब तो उन्होंने लगातार प्रभावित किया है और टाइटल चेंज भी देखने को मिले हैं। कुछ समय पहले तक स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स चैंपियन थे और अब वायट सिक्स के पास टाइटल है। इसका सीधा अर्थ है कि कोई कभी भी चैंपियन बन सकता है। फ्रैक्सिऑम ने मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से प्रभावित किया है और इसी वजह से वो नए चैंपियन बन सकते हैं। ट्रिपल एच उन्हें बड़ा मौका दे सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nathan Frazer (@wwefrazer)


ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स, 25 July, 2025: Hulk Hogan को ट्रिब्यूट, John Cena को धमकी, मेन इवेंट में अफरातफरी

First published on: Jul 26, 2025 11:52 AM

संबंधित खबरें