WTC Points Table 2024: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइल की प्वाइंट्स टेबल में भी एक स्थान का फायदा हुआ है तो वहीं न्यूजीलैंड को सीरीज में मिली हार के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइल की प्वाइंट्स टेबल में झटका लगा है। दूसरे टेस्ट मैच में हार के साथ ही कीवी टीम को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ WTC Points Table में हलचल
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के ऑस्ट्रेलिया ने दोनों मैचों में जीत हासिल की। जिसके बाद अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइल की प्वाइंट्स टेबल में भी हलचल देखने को मिली है। जहां ऑस्ट्रेलिया को जीत के साथ फायदा हुआ है तो वहीं न्यूजीलैंड को हार के साथ नुकसान उठाना पड़ा है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइल की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर थी तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है तो न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर खिसक गई है।
टीम इंडिया अभी भी पहले स्थान पर मौजदू
इस मैच के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइल की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया की जगह पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। हाल ही में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी। इस सीरीज के चौथे मैच से ही टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइल की प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। टीम इंडिया 9 मैचों में 6 जीत, 2 हार और एक ड्रॉ के साथ पहले नंबर पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम अब 12 मैचों में 8 जीत, 3 हार और एक ड्रॉ के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है।
Australia’s thrilling win in Christchurch has propelled them to the second spot in the #WTC25 standings 🙌
Full table ➡️ https://t.co/ELy3JEqN8j pic.twitter.com/bQRvPeibBs
— ICC (@ICC) March 11, 2024
ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से की जीत दर्ज
दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 278 रनों का लक्ष्य था। जो एक समय बना पाना ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी मुश्किल लग रहा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर आखिरकार लक्ष्य को हासिल करके मैच जीत लिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा नाबाद 98 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मिचेल मार्श ने 80 रन बनाए। वहीं कप्तान पैट कमिंस ने भी नाबाद 32 रनों की अहम पारी खेली।
ये भी पढ़ें:- NZ vs AUS: 80 पर आधी टीम पवेलियन लोटी, फिर भी ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर दर्ज की शानदार जीत
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: क्या हार्दिक पांड्या से नाराज हैं Suryakumar Yadav? इंस्टाग्राम स्टोरी कर रही इशारा
ये भी पढ़ें:- ICC Champions Trophy 2025: तो क्या पाकिस्तान का दौरा करेगी टीम इंडिया? PCB लगा रहा जोर