---विज्ञापन---

खेल

WPL 2026 Auction पर सामने आया बड़ा अपडेट, जानें कहां और किस दिन होगी नीलामी!

WPL 2026 Auction: महिला प्रीमियर लीग 2025 ऑक्शन की तारीख और जगह लगभग तय हो गया है, लेकिन अभी तक इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक महिला प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन दिल्ली में होगा. इसकी जानकारी अनौपचारिक रूप से सभी फ्रैंचाइजियों को दे दी गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 22, 2025 15:09
WPL 2026 Auction
WPL 2026 Auction

WPL 2026 Auction: महिला प्रीमियर लीग 2025 ऑक्शन की तारीख और जगह लगभग तय हो गया है, लेकिन अभी तक इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक महिला प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन दिल्ली में होगा. इसकी जानकारी अनौपचारिक रूप से सभी फ्रैंचाइजियों को दे दी गई है.

इस दिन होगी नीलामी!

रिपोर्ट के मुताबिक 26-27 नवंबर को दिल्ली में खिलाड़ियों की नीलामी होगी. पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संकेत दिया था कि नीलामी 26 से 29 नवंबर के बीच होगी. नीलामी एक ही दिन में पूरी होने की उम्मीद है. महिला प्रीमियर लीग में केवल 5 टीमें हैं और अधिकतम 18 खिलाड़ियों की टीम है, इसलिए इस नीलामी में ज्यादा समय लगने की संभावना नहीं है, भले ही 90 खिलाड़ियों की नीलामी की जाए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-6 मैच, 0 जीत… पाकिस्तान का काम तमाम, हुआ वुमेंस वर्ल्ड कप से बाहर, टीम इंडिया कैसे करेगी क्वालीफाई?

फ्रैंचाइजियों को 5 नवंबर तक अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जमा करने को कहा गया है. हर एक टीम को 5 रिटेंशन की अनुमति है और अगर कोई टीम सभी 5 रिटेंशन लेती है, तो उसे पहले नंबर के खिलाड़ी के लिए 3.5 करोड़ रुपये, दूसरे नंबर के खिलाड़ी के लिए 2.5 करोड़, तीसरे नंबर के खिलाड़ी के लिए 1.75 करोड़, चौथे नंबर के खिलाड़ी के लिए 1 करोड़ और पांचवें नंबर के खिलाड़ी के लिए 50 लाख रुपये का नुकसान होगा. नीलामी के लिए खिलाड़ियों का पर्स 15 करोड़ रुपये का है और पांच रिटेंशन के लिए एक टीम को 9.25 करोड़ रुपये देने होंगे.

---विज्ञापन---

2 अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं रिटेन

किसी अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने की गाइडलाइन कीमत 50 लाख रुपये है और प्रत्येक टीम अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इसके अलावा, एक फ्रैंचाइजी अधिकतम तीन कैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है और रिटेंशन लिस्ट में अधिकतम 2 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-ICC रैंकिंग में लगा भारतीय स्टार खिलाड़ी को झटका, शुभमन सहित रोहित-विराट का जलवा बरकरार

First published on: Oct 22, 2025 02:50 PM

WPL
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.