Womens Premier League 2026: महिला प्रीमियर लीग का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 जनवरी से होने जा रही है. पहला मुकाबला आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. हालांकि इस बड़े टूर्नामेंट में कई स्टार खिलाड़ी नजर नहीं आएंगी. इन खिलाड़ियों ने एन वक्त पर अपना नाम वापिस ले लिया है. आखिरी समय पर स्क्वाड में कुछ बदलाव भी हुए हैं. एलिस पेरी समेत कई स्टार खिलाड़ियों ने लीग से अपना नाम वापिस ले लिया है.
ये स्टार खिलाड़ी नहीं लेंगी हिस्सा
आरसीबी की स्टार खिलाड़ी एलिस पेरी ने भी इस बार वुमेंस प्रीमियर लीग से अपना नाम वापिस ले लिया है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड भी निजी कारणों से हिस्सा नहीं ले पाएंगी. तारा नॉरिस भी UP वॉरियर्स के लिए आने वाले सीजन से बाहर हो गई हैं. दिल्ली ने सदरलैंड की जगह ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर अलाना किंग को शामिल किया है. वहीं, RCB ने पेरी की जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सायली सतघरे को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है. इसके अलावा यूपी ने नॉरिस की जगह ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑलराउंडर चार्ली नॉट को टीम का हिस्सा बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: टीम सिलेक्शन से पहले ध्रुव जुरेल ने दिया बड़ा बयान, अपनी सफलता को लेकर किया बड़ा खुलासा
सभी पांच टीमों का अपडेट स्क्वाड
मुंबई इंडियंस: नताली साइवर, हरमनप्रीत कौर, हीली मैथ्यूज, अमनजोत कौर, जी कमलिनी , अमेलिया केर, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, रहीला फिरदौस, सजीवन सजना, निकोल कैरी, सायका इशाक, त्रिवेणी वशिष्ठ, पूनम खेमनार , रेड्डी, मिली इलिंगवर्थ.
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने लिया संन्यास का फैसला, इस दिन खेलेंगे आखिरी मुकाबला
यूपी वॉरियर्स: श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, मेग लैनिंग, फोबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डिएंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, क्लो टायरोन, शिरपा गिरी, सिमरन शेख, चार्ली नॉट, सुमन मीना, जी तृषा, प्रतिका रावल.
दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, अलाना किंग, मारिज़ेन कैप, निकी प्रसाद, लॉरा वोल्वार्ड्ट, चिनेल हेनरी, श्री चरानी, स्नेह राणा, लिज़ेल ली , दीया यादव,तान्या भाटिया, नंदिनी शर्मा, ममता मडीवाला, लूसी हैमिल्टन, मीनू मन्नी.
गुजरात जायंट्स: एशले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफी डिवाइन विदेशी,रेणुका सिंह, भारती फुलमाली, टिटास साधु, अनुष्का शर्मा, तनुजा कंवर कशवी गौतम, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, यास्तिका भाटिया, हैप्पी कुमारी, शिवानी सिंह, आयुषी सोनी,राजेश्वरी गायकवाड़,डैनी व्याट.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मांधना, ऋचा घोष, सायली सतघरे, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वोल, नादिन डी क्लर्क , राधा यादव, लॉरेन बेल, लिंसे स्मिथ, प्रेमा रावत, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, दयालन हेमलता, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, प्रत्यूषा कुमार.










