Women’s ODI WC 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के कुछ मैच भारत तो कुछ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। वहीं वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा। वहीं आज हम आपको वनडे वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड बताने वाले हैं।
वर्ल्ड कप में ऐसा रहा है दोनों टीमों का हेड-टू-हेड
वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से 3 टीम इंडिया ने जीते हैं, जबकि श्रीलंका को 1 मैच में जीत मिल पाई है। जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा था। अब छठी बार ये दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप में आमने-सामने होने वाली हैं। अभी तक वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का श्रीलंका पर पलड़ा भारी रहा है।
🚨 WORLD CUP IS BACK IN INDIA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 16, 2025
– ICC PROMO for Women's ODI World Cup 2025. pic.twitter.com/IrprT30vD8
वनडे में ऐसा रहा दोनों टीमों का हेड-टू-हेड
बात अगर दोनों टीमों के वनडे में हेड-टू-हेड की करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच 35 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 31 मैच जीते हैं और श्रीलंका को महज 3 मैचों में ही जीत मिल पाई है, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है। वनडे फॉर्मेट में भारतीय महिला टीम का श्रीलंका पर दबदबा रहा है। इसके अलावा वनडे में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का हाई स्कोर 342 रनों का रहा है।
वनडे वर्ल्ड 2024 के लिए भारतीय महिला टीम इस प्रकार है
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, प्रतिका रावल, रेणुका सिंह, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, एन. श्री चरणी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, स्नेह राणा, राधा यादव, यास्तिका भाटिया ।
ये भी पढ़ें:-विराट के संन्यास की सच्चाई आई सामने, इस वजह से किंग कोहली ने कहा टेस्ट को अलविदा