Women Asia Cup 2024 Pakistan: श्रीलंका में इन दिनों महिला एशिया कप 2024 खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में 23 जुलाई को पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान ने जीत लिया था। इस मैच को जीतने के साथ पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में पाकिस्तान की सैयदा अरूब की फील्डिंग अब काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। सैयदा की ऐसी हैरतअंगेज फील्डिंग देखकर फैंस भी हैरान है। जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की मेन्स टीम की जमकर बेइज्जती की।
सोशल मीडिया पर छाया सैयदा का वीडियो
यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में जब सैयदा गेंदबाजी कर रही थी, तब उन्होंने अपनी ही गेंद पर ऐसा रन आउट किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर अब फैंस सैयदा की ये शानदार फील्डिंग देखकर मेन्स टीम को जमकर लताड़ लगा रहे हैं।
Syeda Aroob Shah is the best fielder in Asia 🇵🇰🇮🇳🔥🔥
Just look at her fielding effort, this is world class 💚#WomensAsiaCup pic.twitter.com/bTKCD2WCT7
---विज्ञापन---— Farid Khan (@_FaridKhan) July 24, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: क्या राहुल-रोहित की राह पर गौतम गंभीर? ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन
इसको लेकर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि मुझे अभी भी अंडर-19 वर्ल्ड कप में उसका एक कैच याद है। यह असाधारण काम था। उस मैच के बाद मैंने उसका इंटरव्यू लिया। उसने कहा मुझे फील्डिंग का बड़ा शौक है और अच्छी फील्डिंग तो दिल से होती है।
I still remember one of her catches in the U19 World Cup. Exceptional work it was. Interviewed her after that match. “Mujhe fielding ka bada shauk hai. Aur acchi fielding to dil see hoti hai,” is what she said. Goof to see her growing in the senior side.https://t.co/xDTbqapOOJ
— Kalyani Mangale (@MangaleKalyani) July 23, 2024
पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 103 रन बना पाई थी। जिसके बाद पाकिस्तान ने इस स्कोर को बिना कोई विकेट खोए 14.1 ओवर में हासिल कर लिया था। इस मैच को जीतकर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 की नीलामी से पहले इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है गुजरात टाइटंस, सामने आए नाम
ये भी पढ़ें:- Exclusive: कैसे कोच साबित होंगे गौतम गंभीर? पूर्व सेलेक्टर ने कही बड़ी बात