Rohit Sharma: टीम इंडिया को आईपीएल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसी सीरीज से पहले सभी की निगाह रोहित शर्मा पर टिकी हुई है। इसी बीच इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा अपने खराब फॉर्म के कारण इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने खुद यह फैसला ले लिया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विराट कोहली के टीम में बने रहने की सबसे ज्यादा संभावना है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीन मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए थे और सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया था।
कई खिलाड़ी बन सकते हैं ए सीरीज का हिस्सा
भारत के कुछ प्रमुख खिलाड़ी ‘ए’ टीम में शामिल हो सकते हैं, जो टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए मई-जून में दो चार दिवसीय मैचों में इंग्लैंड लायंस का सामना करेगी। भारत इस दौरे की शुरुआत 20 जून को हेडिंग्ले में पहले टेस्ट मैच से करेगा। टीम का लक्ष्य 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना होगा।
Sourav Ganguly said : If a captain has given you 2 ICC trophies within 9 months and took the team to 4 ICC finals back to back then you should give him all the backing and support. Rohit Sharma deserves whatever he wants from BCCI.
---विज्ञापन---THE GREATEST CAPTAIN EVER.🥶🔥 pic.twitter.com/UnFl7q20RX
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 𝕏 (@ImHydro45) March 27, 2025
ईसीबी ने जारी किया बयान
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बताया कि पहला चार दिवसीय मैच 30 मई से कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस स्थित स्पिटफायर ग्राउंड में खेला जाएगा। दूसरा मैच 6 जून को नॉर्थम्पटन के काउंटी ग्राउंड में होगा। फिलहाल सभी भारतीय क्रिकेटर अपनी-अपनी आईपीएल टीमों के साथ जुड़े हुए हैं क्योंकि लीग के नॉकआउट मुकाबले 20, 21 और 23 मई को होंगे, जबकि फाइनल 25 मई को खेला जाएगा।
करुण नायर को मिल सकता है मौका
करुण नायर इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने 2024-25 के घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 9 मैचों में 54 की औसत से 863 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत विदर्भ ने फाइनल में केरल को हराकर तीसरी बार रणजी ट्रॉफी जीती।
इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “टीम की घोषणा के लिए अभी काफी समय है। यह फैसला आईपीएल के नॉकआउट मैचों से पहले या उनके तुरंत बाद लिया जाएगा। तब तक यह भी साफ हो जाएगा कि कौन से खिलाड़ी उपलब्ध होंगे।”