West Indies Defeated Pakistan: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का समापन देखने को मिल गया। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान एक-एक मैच जीतकर आ रहा था। इसी वजह से ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में हुए तीसरे एकदिवसीय मैच पर फैंस की नजर थी। वेस्टइंडीज ने आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को चारों खाने चित किया और 2-1 के साथ सीरीज अपने नाम कर ली। पाकिस्तान को 202 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान ने कटाई नाक
तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान के साथ 294 रन चढ़ा दिए। कप्तान शाई होप ने 94 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 120 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 5 छक्के और 10 चौके जड़े। 32 ओवरों में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट खोकर मात्र 118 रन बनाए थे। इसके बाद होप के तूफान और जस्टिन ग्रीव्स की 43 रनों की तेज पारी ने मोमेंटम को बदल दिया।
पाकिस्तान को जीत के लिए 295 रन चाहिए थे और दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर पवेलियन लौट गए। बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान भी बुरी तरह फेल हुए। मुकाबले में जेडन सील्स ने मात्र 18 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान 92 रन पर ही ऑलआउट हो गया और 202 रन से उनकी हार हुई। वेस्टइंडीज ने सीरीज का आखिरी वनडे जीत लिया।
34 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीती सीरीज
वेस्टइंडीज ने 1991 में पाकिस्तान को वनडे सीरीज में पराजित किया था। इसके बाद से लगातार उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला जीतने का चांस नहीं मिल रहा था। अब 34 साल के इस सूखे को शाई होप एंड कंपनी ने खत्म कर दिया है। आखिर वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को करारी हार थमाते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम की। पिछला कुछ समय वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए निराशाजनक रहा था लेकिन अब वनडे श्रृंखला में यह जीत उन्हें बहुत आत्मविश्वास देगी। शाई होप को अपने शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला, वहीं पूरी श्रृंखला में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जेडन सील्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया।
ये भी पढ़ें:- इस केस में बुरे फंसे सुरेश रैना! ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, क्या है पूरा मामला?