West Indies vs Pakistan 3rd ODI: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान टीम को वो दर्द मिला, जिसको खिलाड़ी सालों तक नहीं भूल पाएंगे। तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 202 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को सीरीज में 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया। 34 साल के बाद वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में हराया है। इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों की भी पोल खुल गई। वेस्टइंडीज की खतरनाक गेंदबाजी के सामने पाक बल्लेबाजों की एक न चली। बाबर आजम से लेकर कप्तान मोहम्मद रिजवान तक वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का ज्यादा देर सामना नहीं कर पाए।
5 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता
इस मैच में पाकिस्तान की टीम महज 92 रनों पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान के 5 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। सैम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, हसन अली और अबरार अहमद इस मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इसके अलावा पाकिस्तान टीम के सबसे शानदार बल्लेबाज कहे जाने वाले बाबर आजम भी महज 9 रन बनाकर आउट हो गए थे।
Same situation… different result.
Never, ever compare a fake king with the real KING.#WIvsPAK pic.twitter.com/DwmzTcRQgQ---विज्ञापन---— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) August 12, 2025
इस मैच में मिली करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलमान आगा ने बनाए थे, जिनके बल्ले से 30 रन निकले।
Babar Azam pleading PCB to play a series against Nepal.
— K. Vinay Kushwaha (@LIFECOACH2003) August 12, 2025
Today he missed a Century by just 91 Runs #WIvsPAK pic.twitter.com/82CMpgPhoW
जेडन सील्स ने चटकाए 6 विकेट
इस मैच में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने काफी शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। तीसरे वनडे में गेंदबाजी करते हुए जेडन सील्स ने 7.2 ओवर में महज 18 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इस सीरीज में जेडन सील्स ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया, जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। इसके अलावा मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले शाई होप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें:-WI vs PAK: हार के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान का बड़ा बयान, जानें किसके सिर फोड़ा ठीकरा?