Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को कई बड़े झटके लगे थे। कप्तान पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क चोट की वजह से इस आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसी बीच स्टार्क ने बताया है कि वो किस वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
मिचेल स्टार्क ने बताया नाम वापस लेने का कारण
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर रहने के अपने निर्णय के पीछे मुख्य कारण अपने बाएं टखने की चोट और पर्सनल कारणों को बताया है। उन्होंने साफ किया कि उनका ध्यान जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर है। स्टार्क ने कहा, “मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है और मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं उस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट रहूं।”
Mitchell Starc has explained the reasons behind his withdrawal from the #ChampionsTrophy
---विज्ञापन---Details: https://t.co/KXtvAdEeTu pic.twitter.com/XFFKpJ0Ndi
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 26, 2025
इससे पहले स्टार्क की अनुपस्थिति के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया गया था लेकिन अब उन्होंने अपनी चोट और आगामी टेस्ट मैचों की तैयारी को प्रमुख कारण बताया है। उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी सौंपी गई है। जबकि स्पेंसर जॉनसन, नाथन एलिस, सीन एबॉट, और बेन ड्वारशुइस जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।
स्टार्क ने कहा है कि उन्होंने यह फैसला अपने शरीर की देखभाल और लंबे करियर को ध्यान में रखते हुए लिया है, ताकि वे आने वाले महत्वपूर्ण टेस्ट मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।
जानें कैसा रहा है ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक दो ही मैच खेलें हैं। इसमें इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 300 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा किया था। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम की गेंदबाजी में अभी तक वो धार नहीं नजर आ रही है।