---विज्ञापन---

IPL ऑक्शन में RCB ने फाफ डु प्लेसिस पर क्यों नहीं लगाई बोली? फ्रेंचाइजी ने बताई बड़ी वजह

Faf du Plessis: आरसीबी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में फाफ डु प्लेसिस पर बोली नहीं लगाई, जिसकी बड़ी वजह अब सामने आई है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Dec 10, 2024 18:55
Share :

Faf du Plessis: आईपीएल 2025 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर बोली नहीं लगाई। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। फाफ को दिल्ली ने अपने दल का हिस्सा बना लिया। हालांकि फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी ने अपने दल में क्यों नहीं शामिल किया। अब फ्रेंचाइजी ने इसकी असली वजह बताई है।

आरसीबी ने बताई असली वजह

फाफ डु प्लेसिस ने साल 2022 से लेकर साल 2024 तक आरसीबी की कप्तानी संभाली। लेकिन आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने ना तो इस खिलाड़ी को रिटेन किया और ना ही फाफ को ऑक्शन के जरिए अपने दल का हिस्सा बनाया। अब फाफ को लेकर आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एमओ बोबट ने एक वीडियो जारी करते हुए फाफ को टीम में शामिल न करने की असली वजह बताई है।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि फाफ डु प्लेसिस की उम्र एक बड़ा कारण रही। वहीं दिनेश कार्तिक ने भी फाफ डु प्लेसिस पर बात की और कहा कि हम एक ऐसा ओपनर चाहते थे कि जो पहले ओवर में अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। खासकर शुरुआती 6 गेंदों में। उन्होंने कहा कि हम एक विदेशी ओपनर चाहते हैं, क्योंकि जिस दिन वो अपने बल्ले से रन बनाएंगे, वे 60, 50, और 40 गेंदों में शतक बना देंगे। फिल साल्ट और जोस बटलर ने ऐसा कई बार किया है। बता दें कि इस बार आरसीबी ने फाफ की जगह पर फिल साल्ट को अपने दल में चुना है।

आरसीबी के मैनेजमेंट ने अपने जवाब से साफ कर दिया कि फाफ को न चुनने की असली वजह उनकी बढ़ती उम्र और शुरुआती ओवर में धीमे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करना रही।

---विज्ञापन---

आईपीएल 2024 में कैसा रहा फाफ का स्ट्राइक रेट?

आईपीएल 2024 में फाफ डु प्लेसिस ने 15 मैचों में 29.20 की औसत के साथ 438 रन बनाए थे। इस दौरान फाफ ने 161.62 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। हालांकि पिछले सीजन फाफ, पावर प्ले में तेज स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने में विफल रहे थे। अब तक खेले गए 145 आईपीएल मैच में उन्होंने 35.99 की औसत के साथ 4571 रनों को अपने नाम किया है। हालांकि अब वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे। आरसीबी से पहले फाफ चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिराज-हेड विवाद में कूदे हरभजन सिंह, आईसीसी पर ही खड़े कर दिए सवाल

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Dec 10, 2024 06:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें