Gautam Gambhir: दिल्ली पुलिस ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को धमकी भरा मेल भेजने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान 21 वर्षीय जिग्नेशसिंह परमार के रूप में हुई है, जो गुजरात का रहने वाला है और इंजीनियरिंग का छात्र है। बता दें कि गौतम गंभीर को कुछ दिन पहले ही मेल पर धमकी मिली थी। हालांकि पुलिस ने धमकी देने वाले शक्स पर शिकंजा कस लिया है।
जांच में जुटी पुलिस
सेंट्रल दिल्ली पुलिस की टीम ने जिग्नेशसिंह परमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसके परिवार ने बताया कि वह मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहा है।
पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने यह मेल क्यों भेजा और क्या इसके पीछे कोई और वजह या व्यक्ति शामिल है। फिलहाल आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है और पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।
दर्ज कराई थी शिकायत
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने बुधवार को दिल्ली पुलिस से संपर्क कर एफआईआर के लिए औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की थी। यह जानकारी गौतम गंभीर के कार्यालय से न्यूज एजेंसी एएनआई को मिली थी। हालांकि अब गंभीर की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए बड़ी कामायबी हासिल की है।
गंभीर ने की थी निंदा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर गौतम गंभीर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हमले की निंदा करते हुए लिखा था कि मृतकों के परिवारों के लिए मेरी प्रार्थना है। इस हमले के दोषियों को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। गंभीर ने हमले के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग भी की थी।
गौतम गंभीर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने हैं। गंभीर की कोचिंग में भारत ने दुबई में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को हराते हुए खिताब अपने नाम किया। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया एक बार फिर से नई ऊंचाइयों को छू रही है।