India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया अब तक खेले गए 2 मैच को अपने नाम कर सीरीज जीत चुकी है. सीरीज का तीसरा मुकाबला महज औपचारिकता के तौर पर खेला जाएगा. इस मुकाबले का मजा फैंस कब कहां और कैसे फ्री में ले सकते हैं? आइए जानते हैं.
कब-कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं मुकाबला?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच का लाइव प्रसारण सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच 9 बजे शुरू होगा. इस मैच का लाइव टीवी प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका
भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव हो सकता है. माना जा रहा है कि कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, मिचेल ओवेन, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस और जेवियर बार्टलेट.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: सिडनी में क्यों संन्यास ले सकते हैं विराट कोहली? ये 5 कारण उड़ा देंगे होश!
दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल.
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा, बेन ड्वारशुइस, मार्नस लाबुशेन, जेवियर बार्टलेट.
ये भी पढ़ें: AUS vs IND: कुलदीप की एंट्री, हर्षित-सुंदर पर गिरेगी गाज? तीसरे वनडे में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11










