IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर अपने अभियान को आगे बढ़ाया. मैच के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान भी हाथ नहीं मिलाया था. हार के बाद पाकिस्तान के ड्रेसिंग में क्या हुआ था. इस सवाल का जवाब लगभग सभी लोग जानना चाहते हैं. दरअसल भारत से मिली हार के बाद कप्तान सलमान अली आगा काफी निराश हो गए थे.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: हैंडशेक विवाद पर तिलमिलाए शोएब अख्तर, टीम इंडिया को लेकर कह डाली बड़ी बात
इसलिए उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भाग नहीं लिया. हार के बाद आगा ने मीडिया के सवाल से बचने का फैसला किया. उनके अलावा पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी हताश और निराश थे. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस मैच में पाकिस्तान का गेंदबाजी विभाग से लेकर बैटिंग विभाग तक फेल हो गया. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ‘पहली बॉल से शाहिद अफरीदी बनना छोड़ दो’, करारी हार के बाद अपनी ही टीम पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी कप्तान