Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. सीरीज का आखिरी मुकाबला 20 सितंबर को दिल्ली में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया और स्कोरबोर्ड पर 412 रन लगाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया. लेकिन मुकाबला नहीं जीत सकी. भारत की ओर से स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी की. मैच हारने के बाद हरमनप्रीत कौर का दिल टूट गया. उन्होंने बड़ा बयान दिया है. वनडे विश्व कप से पहले ये भारत का आखिरी मैच था ऐसे में हरमन ने टूर्नामेंट की तैयारियों पर भी बात की है.
हरमन ने क्या कहा?
हरमनप्रीत ने मैच हारने के बाद कहा कि हारने वाली टीम में होना अच्छा नहीं लग रहा. लेकिन पूरी सीरीज में हमने अच्छा क्रिकेट खेला. हमारे लिए बहुत कुछ सीखने को मिला. दीप्ति और स्नेह ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, यहां तक कि पिछले मैच में भी स्नेह ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे पता चलता है कि हमारी बल्लेबाजी में गहराई है और हम अपने शॉट्स खेल सकते हैं. फील्डिंग एक ऐसी चीज है जिस पर हम वाकई कड़ी मेहनत कर रहे हैं. दुर्भाग्य से हम अभी भी मौके गंवा रहे हैं.
विश्व कप को लेकर हरमन ने आगे कहा कि विश्व कप एक लंबा टूर्नामेंट है और यह इस पर निर्भर करता है कि कौन उस दिन सर्वश्रेष्ठ है. एक अच्छी सीरीज थी. हमने उन्हें कड़ी टक्कर दी.
ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: स्मृति मंधाना ने रच दिया इतिहास, तूफानी शतक जड़ विराट कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ा
ऐसा था मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में 412 रन बनाए थे. बेथ मूनी ने 75 गेंदों में 138 रनों की पारी खेली. उनके अलावा जॉर्जिया वोल ने 68 गेंदों में 81 रन बनाए. वहीं एलिस पेरी ने 72 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 47 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 369 रन बनाए थे. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 63 गेंदों में 125 रनों की पारी खेली. इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 58 गेंदों में 72 रन बनाए. वहीं दीप्ति शर्मा ने 58 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली. हालांकि भारतीय टीम को 43 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा.
ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने जमकर कूटा